अमेरिकी हमले के बाद ईरान के फोर्दो स्थल पर ‘बहुत भारी क्षति’ होने की आशंका : आईएईए प्रमुख

अमेरिकी हमले के बाद ईरान के फोर्दो स्थल पर ‘बहुत भारी क्षति’ होने की आशंका : आईएईए प्रमुख

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 02:51 PM IST

दुबई, 23 जून (एपी) संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत में अमेरिका द्वारा अत्याधुनिक बंकर-बस्टर बमों से किए गए हवाई हमले के बाद फोर्दो में ईरान के भूमिगत प्रतिष्ठान को “बहुत भारी क्षति” होने की आशंका है।

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने वियना में यह बयान दिया।

ग्रॉसी ने कहा, “उपयोग किए गए विस्फोटक आयुध और सेंट्रीफ्यूज की अत्यधिक कंपन संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए, बहुत महत्वपूर्ण क्षति होने की आशंका है।”

उन्होंने कहा कि “इस समय, आईएईए सहित कोई भी फोर्दो में भूमिगत क्षति का पूर्ण आकलन करने की स्थिति में नहीं है।”

एपी प्रशांत नरेश

नरेश