हम मतभेदों को सुलझाने के लिए अफगान तालिबान के साथ बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं : पाकिस्तान

हम मतभेदों को सुलझाने के लिए अफगान तालिबान के साथ बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं : पाकिस्तान

  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 07:43 PM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, नौ नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि वह अफगान तालिबान के साथ मतभेदों को सुलझाने के वास्ते बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है, हालांकि उसने मांग की कि काबुल को आतंकवादियों द्वारा उसकी जमीन के इस्तेमाल से जुड़ी चिंताओं का समाधान करना चाहिए।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने छह नवंबर को इस्तांबुल में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ तीसरे दौर की वार्ता के बारे में मीडिया के सवालों पर एक बयान जारी किया। तुर्किये और कतर ने वार्ता में मध्यस्थता की।

शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि शांति वार्ता सीमा पार आतंकवाद के जटिल मुद्दों से निपटने के लिए किसी समझौते के बिना समाप्त हो गई।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान बातचीत के जरिए द्विपक्षीय मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, पाकिस्तान की मुख्य चिंता अफगानिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद को समाप्त करने की है।’’

बयान में प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार वर्षों में, जब से अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता में आया है, अफगान धरती से होने वाले आतंकवादी हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है।

इसमें कहा गया है, ‘‘इन वर्षों के दौरान, सैनिकों और नागरिकों के जान गंवाने के बावजूद, पाकिस्तान ने अधिकतम संयम बरता और जवाबी कार्रवाई नहीं की।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र