अमेरिकी लोग वेनेजुएला की स्थिति के बारे में क्या सोचते हैं

अमेरिकी लोग वेनेजुएला की स्थिति के बारे में क्या सोचते हैं

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 07:58 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 07:58 PM IST

वाशिंगटन, छह जनवरी (एपी) इस बात के बहुत कम संकेत हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई से पहले अमेरिका को विदेशी संघर्षों में और अधिक लिप्त होते देखना चाहते थे, भले ही कई रिपब्लिकन वहां सैन्य हमले के लिए प्रारंभिक समर्थन दिखा रहे हों। इस संबंध में हालिया सर्वेक्षणों के एसोसिएटेड प्रेस द्वारा किए गए विश्लेषण से यह बात सामने आई है।

पिछले महीने किए गए एपी-एनओआरसी सर्वेक्षण में पाया गया कि अधिकतर अमेरिकी चाहते हैं कि अमेरिका सरकार 2026 में विदेश नीति के मुद्दों के बजाय स्वास्थ्य सेवा और महंगाई जैसे घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करे।

इस बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने से संबंधित सैन्य अभियान के तुरंत बाद किए गए सर्वेक्षणों से पता चला कि कई अमेरिकी इस बात से सहमत नहीं हैं कि अमेरिका को देश का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के लिए बढ़ना चाहिए।

ट्रंप के इस कथन के बावजूद कि अमेरिका पश्चिमी गोलार्ध में अधिक व्यापक भूमिका निभा सकता है, सर्वेक्षणों में रिपब्लिकन व्यापक रूप से अन्य देशों की समस्याओं में अमेरिका के अधिक हस्तक्षेप के विरोध में नजर आए।

ट्रंप प्रशासन द्वारा वेनेजुएला के लिए आगे के कदमों को स्पष्ट किए जाने के बाद जनमत में बदलाव की गुंजाइश अब भी है। लेकिन यह रिपब्लिकन राष्ट्रपति के लिए एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा हो सकता है, खासकर अमेरिकी नागरिकों की इस इच्छा को देखते हुए कि सरकार देश में आर्थिक समस्याओं का समाधान करे।

विदेश नीति और मादक पदार्थों का व्यापार अनेक अमेरिकियों के लिए उच्च प्राथमिकता वाले विषय नहीं हैं।

इसके बजाय, कुल मिलाकर अमेरिकी घरेलू मुद्दों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे थे – जिनमें स्वास्थ्य देखभाल, आर्थिक चिंताएं और जीवनयापन की लागत संबंधी चिंताएं शामिल हैं – जिन्हें सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता माना जा रहा था।

अनेक अमेरिकी लोगों का मानना है कि अमेरिका को वेनेजुएला का शासन नहीं चलाना चाहिए।

वाशिंगटन पोस्ट और एसएसआरएस द्वारा सप्ताहांत में ‘टेक्स्ट’ संदेशों के माध्यम से किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, अमेरिकी लोग मादुरो को सत्ता से हटाने के बारे में बंटे हुए हैं – और कई लोग अब भी अपनी राय नहीं बना पाए हैं।

इस दौरान लगभग 10 में से चार लोगों ने मादुरो को पकड़ने के लिए अमेरिकी सेना भेजे जाने का समर्थन किया, जबकि लगभग इतने ही लोगों ने इसका विरोध किया। लगभग 10 में से दो लोग इस बारे में अनिश्चित थे।

रिपब्लिकन पार्टी ने इस कार्रवाई का व्यापक रूप से समर्थन किया, जबकि डेमोक्रेट पार्टी ने इसका पुरजोर विरोध किया।

एपी नेत्रपाल वैभव

वैभव