सड़क हादसे में मारे गए भारतीय मूल के देव से प्रेरित है ब्रिटेन के नए सड़क सुरक्षा कानून का नाम

सड़क हादसे में मारे गए भारतीय मूल के देव से प्रेरित है ब्रिटेन के नए सड़क सुरक्षा कानून का नाम

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 10:33 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 10:33 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, सात जनवरी (भाषा) ब्रिटेन ने बुधवार को सड़क सुरक्षा के लिए कई सख्त नियम पेश किए, जिसमें ‘देव कानून’ भी शामिल है, जिसका नाम 2018 में एक व्यस्त राजमार्ग पर हुए हादसे में मारे गए आठ साल के भारतीय मूल के लड़के के नाम पर रखा गया है।

परिवहन विभाग (डीएफटी) ने कहा कि उसकी नई सड़क सुरक्षा रणनीति शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक लगाकर, युवा प्रशिक्षु चालकों के प्रशिक्षण में सुधार करके और उम्रदराज वाहन चालकों के लिए अनिवार्य नेत्र परीक्षण शुरू करके ब्रिटेन की सड़कों पर हजारों लोगों की जान बचाएगी।

इसके तहत नए वाहनों में स्वचालित आपात ब्रेकिंग (एईबी) को भी अनिवार्य किया जाएगा, जिसके लिए देव की मां मीरा नारन सात साल पहले एक दुखद सड़क दुर्घटना में अपने बेटे को खोने के बाद से अभियान चला रही हैं।

लेस्टर में डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ व्याख्याता नारन ने कहा, ‘‘मैं इस बहुप्रतीक्षित सड़क सुरक्षा रणनीति का स्वागत करती हूं और यह देखकर खुश हूं कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को कम करने के लिए कई उपाय किए गए हैं।’’

सरकार ने कहा कि उसकी रणनीति 2035 तक ब्रिटेन की सड़कों पर होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को 65 प्रतिशत तक कम करने की एक महत्वाकांक्षी योजना पर आधारित है, जिसमें 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 70 प्रतिशत का बड़ा लक्ष्य रखा गया है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश