Anju Nasrullah
Anju Nasrullah: भारत से पाकिस्तान गई अंजू लगातार सुर्खियों में है। अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से शादी कर ली है। पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अंजू को फ्लैट और 50 हजार रुपए दिए हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वे अंजू को मुसीबत में डाल सकती है और हो सकता है कि नसरुल्लाह को अंजू से अलग होना पड़े। क्योंकि अंजू से शादी को लेकर नसरुल्लाह का परिवार खुश नहीं है।
भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया था। अंजू और नसरुल्लाह की शादी को पाकिस्तान की रूढ़िवादी जनता अपनी जीत के तौर पर देख रही है। लेकिन अंजू से शादी को लेकर नसरुल्लाह का परिवार बिल्कुल खुश नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरुल्लाह की शादी बचपन में ही उसकी चचेरी बहन से तय हो गई थी। यही कारण है कि अंजू के साथ निकाह के दौरान नसरुल्लाह के परिवार से कोई नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी नसरुल्लाह के दोस्तों ने कराई थी।
आपको बता दें कि खैबर के इलाकों में आमतौर पर बच्चों की शादी बचपन में ही तय कर दी जाती है। अपनी चचेरी बहन से पहले ही नसरुल्लाह ने अंजू से शादी कर ली, जिसके बाद विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है। जिस लड़की से शादी तय थी उसका परिवार नसरुल्लाह के घर पहुंचा है और अब इस मामले में आगे क्या करना है इस पर मीटिंग होने वाली है।
पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने कहा था कि वह यहां अपने दोस्त से मिलने आई है। अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी। अंजू ने कहा था कि वह वीजा खत्म होने से पहले भारत वापस लौट जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह यहां नसरुल्लाह से शादी करेगी, इस पर उसने साफ इनकार किया था। लेकिन अब ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अंजू एक दुल्हन का जोड़ा पहने हुए नसरुल्लाह के साथ बैठी है।
read more: बॉक्स ऑफिस में रणवीर सिंह का जलवा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कर रही तगड़ी कमाई…
अंजू ने पाकिस्तान जाकर अपना नाम फातिमा रख लिया है। अंजू को पाकिस्तान में लगातार तोहफे मिल रहे हैं। पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने एक फ्लैट और 50 हजार पाकिस्तानी रुपए दिए हैं। नवाब हाउसिंग एसोसिएट के MD तुफैल खान ने अंजू और नसरुल्ला को 10 मरला प्लॉट के साथ-साथ उनके लिए उमरा पैकेज की घोषणा की। इसके साथ ही उसने कहा है कि वह उसे अपनी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर बनाएगा और घर बैठे सैलरी देगा।
After CEO PSG Mohsin Abbasi, MD of Nawab Housing Associate Peshawar,Tufail Khan announced a 10-marla plot and Umrah Package for Anju and Nasrullah. Tufail Khan also offered the job & assured to financial support for Anju and Nasrullah to build a residential house in upper Dir. pic.twitter.com/HXGCaC6cNr
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) July 30, 2023