(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 23 जनवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ‘शांति बोर्ड’ के साथ काम करना संयुक्त राष्ट्र के लिए एक ‘‘अच्छी बात’’ होगी, जो अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में ‘‘विफल’’ रहा है।
ट्रंप ने गाजा में स्थायी शांति स्थापित करने और संभवत: वैश्विक संघर्षों का समाधान करने की दिशा में काम करने के लिए प्रस्तावित ‘शांति बोर्ड’ की बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में औपचारिक रूप से शुरूआत की।
दावोस से रवाना होने के बाद ट्रंप ने अपने विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (शांति बोर्ड) गाजा के मामले में बेहतर साबित होने वाला है, और शायद अन्य मुद्दों के लिए भी, आप जानते हैं ये गाजा से परे भी हो सकता है, और हम संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम करेंगे। मैंने हमेशा कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में अपार क्षमता है, लेकिन वे उस क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं।’’
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने आठ युद्ध समाप्त कराए, लेकिन उन्होंने इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र से कभी बात नहीं की।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको लगता होगा कि मैंने उनसे बहुत बात की होगी, लेकिन संयुक्त राष्ट्र में अपार क्षमताएं हैं। मुझे लगता है कि ‘शांति बोर्ड’ के साथ काम करना संयुक्त राष्ट्र के लिए अच्छा साबित होगा।’’
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश