चीन में चिड़ियाघर में रहनेवाली दुनिया की सबसे उम्रदराज पांडा की मौत

चीन में चिड़ियाघर में रहनेवाली दुनिया की सबसे उम्रदराज पांडा की मौत

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

बीजिंग, 21 दिसंबर (भाषा) चिड़ियाघर में रहनेवाली सबसे उम्रदराज ‘शिनशिंग’ पांडा की मौत हो गई। वह 38 साल, चार महीने की थी और कई अंगों के काम करना बंद हो जाने के कारण उसकी मौत हुई। चीन के एक चिड़ियाघर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पांडा की मौत दक्षिणपश्चिम चीन के चोंगक्विंग नगर निगम क्षेत्र में हुई। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक शिनशिंग को ‘ग्रेनी पांडा’ भी कहा जाता था। 21 अक्टूबर से वह सुस्त पड़ गयी थी और खाना भी खाना बंद कर दिया था।

चोंगक्विंग चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उसकी तबीयत और भी खराब हो गई और आठ दिसंबर को उसकी मौत हो गई। चिड़ियाघर के तकनीकी निदेशक यिन यानकियांग ने कहा कि दुनिया भर में 30 से ज्यादा पांडा ही 30 साल से ज्यादा का जीवन जी पाए हैं। शिनशिंग का जन्म 1982 में हुआ था।

भाषा स्नेहा उमा

उमा