नई दिल्लीः Your breast is too big कभी-कभी शरीर के अंग इतने बढ़ जाते हैं कि सार्वजनिक जगहों पर परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला कनाडा से सामने आया है। यहां एक मॉडल को ब्रेस्ट की साइज की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें एक फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया और उन्हें सफर करने से रोका गया।
Read more : प्रेग्नेंसी रोकने का ये तरीका है सबसे अलग, महिलाओं को अब नहीं होगी परेशानी
Your breast is too big मॉडल मैरी मैग्डलीन ने खुद दावा किया है कि वह कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर अमेरिका के डलास के लिए फ्लाइट लेने पहुंची थीं। लेकिन सिक्योरिटी क्लियर करने और प्लेन में चढ़ने के बाद, उन्हें अमेरिकन एयरलाइंस की प्लेन से उतर जाने को कह दिया गया। मैरी ने बताया कि स्टाफ ने उन्हें कहा कि हेडफोन लगाने और फ्लाइट अटेंडेंट के निर्देश पर गौर न करने की वजह से उन पर यह कार्रवाई की गई है। लेकिन मैरी का मानना है कि असल में उनके ब्रेस्ट साइज की वजह से यह कार्रवाई की गई है। मैरी ने तब लेगिंग और स्पोर्ट्स ब्रा पहन रखा था।
Read more : सुहागरात की सेज पर इंतजार कर रहा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड
मैरी ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया है। उन्होंने लिखा- लुक की वजह से मुझे प्लेन से उतारा गया। प्लीज भेदभाव करना बंद करो। मैं इस समय कितना शर्मिंदा और अमानवीय फील कर रही हूं, आप लोगों को नहीं पता। फ्लाइट से निकाले जाने के बाद मैरी ने एयरलाइन पर मुकदमा दर्ज कराने की बात की है। लेकिन अब तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
Read more : सब्जियों के दाम में फिलहाल नहीं आएगी कमी, सलाद खाना होगा और महंगा!