दावोस में जेलेंस्की का यूरोप पर तीखा हमला, रूस के खिलाफ कमजोर प्रतिक्रिया पर जताई नाराजगी

Ads

दावोस में जेलेंस्की का यूरोप पर तीखा हमला, रूस के खिलाफ कमजोर प्रतिक्रिया पर जताई नाराजगी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 09:00 AM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 09:00 AM IST

दावोस (स्विट्जरलैंड), 23 जनवरी (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को अपने यूरोपीय सहयोगियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रूस के लगभग चार साल पहले किए गए आक्रमण और उसकी लगातार जारी अंतरराष्ट्रीय आक्रामकता के प्रति यूरोप की प्रतिक्रिया धीमी, बिखरी हुई और अपर्याप्त रही है।

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने यूरोप के खिलाफ कई शिकायतें कीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की शांति पहल के बीच यूक्रेन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यूरोप भटका हुआ दिखता है।’’

उन्होंने इस महाद्वीप से वैश्विक शक्ति बनने का आग्रह किया। उन्होंने यूरोप की प्रतिक्रिया की तुलना वेनेजुएला और ईरान में वाशिंगटन के साहसिक कदमों से की।

पूर्व हास्य अभिनेता जेलेंस्की ने फिल्म ‘ग्राउंडहॉग डे’ का जिक्र किया, जिसमें मुख्य किरदार को एक ही तरह की दिनचर्या बार-बार जीनी पड़ती है। वह जो भी करे, अगला दिन नया नहीं आता और सब कुछ फिर उसी जगह से शुरू हो जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल दावोस में मैंने अपने भाषण का अंत इस बात से किया था कि यूरोप को पता होना चाहिए कि वह खुद की रक्षा कैसे करे। एक साल बीत गया और कुछ नहीं बदला। मैं आज भी वही बात कह रहा हूं।’’

जेलेंस्की ने यह भाषण दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करीब एक घंटे तक बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद दिया। ट्रंप ने बातचीत को ‘‘बहुत अच्छा’’ बताया और जेलेंस्की ने इसे ‘‘सार्थक’’ कहा।

यूरोपीय देशों ने कीव को आर्थिक, सैन्य और मानवीय सहायता तो दी है, लेकिन 27 देशों वाले यूरोपीय संघ के सभी सदस्य इसमें समान रूप से साथ नहीं हैं। रूस के प्रति नीति को लेकर यूरोप के भीतर मतभेद और कई बार धीमी प्रतिक्रिया से यूक्रेन निराश रहा है।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी