Year Ender 2025: अब चार्जिंग की चिंता को कहें अलविदा, 7000mAh से ज्यादा बैटरी वाले ये फोन हैं गेम-चेंजर!

इस साल वीवो, वनप्लस और IQOO जैसी कंपनियों ने 7000mAh या उससे अधिक बैटरी क्षमता वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये बड़े बैटरी वाले फोन लंबे समय तक चार्ज रहते हैं और यूजर्स को बेहतर बैटरी बैकअप का अनुभव देते हैं।

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 11:31 AM IST

(Year Ender 2025/ Image Credit: Oneplus)

HIGHLIGHTS
  • इस साल वीवो, वनप्लस और iQOO ने 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी वाले फोन लॉन्च किए।
  • बड़े डिस्प्ले और एडवांस फीचर्स के लिए अब जंबो बैटरी अनिवार्य हो गई है।
  • Vivo T4 5G में 7,300mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग है।

Year Ender 2025: आज के स्मार्टफोन लगातार नए फीचर्स और बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि, इन एडवांस फीचर्स और बड़े स्क्रीन के लिए ज्यादा पावर की जरूरत होती है। इस वजह से कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन में 7,000mAh या उससे बड़ी जंबो बैटरी दे रही हैं, ताकि यूजर्स को लंबा बैकअप मिल सके।

Vivo T4 5G: दमदार बैटरी और AMOLED डिस्प्ले

Vivo T4 5G में 6.77 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस इस फोन के रियर में 50MP (OIS) + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP कैमरा है। इसमें 7,300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 24,999 रुपये है।

OnePlus 15: प्रीमियम फीचर्स और सुपर चार्जिंग

OnePlus 15 में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है। रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसकी 7,300mAh की बैटरी 120W वायर्ड सुपर फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है।

iQOO 15: वनप्लस 15 का दमदार विकल्प

iQOO 15 में 6.85 इंच का M14 LEAD OLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर है। रियर कैमरा सेटअप 50MP ट्रिपल है और फ्रंट कैमरा 32MP का है। इसमें 7,000mAh का सिलिकॉन-एनोड बैटरी पैक लगा है, जो 100W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करता है। इसकी शुरुआती कीमत भी 72,999 रुपये है।

इन्हें भी पढ़ें:

इन फोन की बैटरी कितनी बड़ी है?

सभी फोन की बैटरी 7,000mAh या उससे अधिक है, जो लंबे समय तक चार्ज रखती है।

कौन-सा फोन सबसे तेज़ चार्जिंग सपोर्ट करता है?

OnePlus 15 120W वायर्ड सुपर फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Vivo T4 5G की खासियत क्या है?

इसमें 6.77 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 50MP OIS कैमरा और 7,300mAh बैटरी है।

iQOO 15 की कीमत कितनी है?

iQOO 15 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है।