PM Rojgar Mela 2022: 10 लाख युवाओं को जल्द मिलेगा रोजगार, पीएम रोजगार मेले की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई शुरू, यहां देखें आवेदन की पूरी डिटेल

10 lakh youth will get employment soon ; सरकार का लक्ष्य अगले 18 महीने में 10 लाख युवाओं को रोजगार देना है

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 AM IST

PM Rojgar Mela 2022 :युवाओं के हित में सीएम ने लिया बड़ा फैसला। रोजगार को बढ़वा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते अक्टूबर महीने की 22 तारीख को पीएम रोजगार मेला लॉन्च किया था। जिसके जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में 10 लाख भर्तियां होंगी। जिसके लिए सारी तैयारी हो चुकी है। बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ए कैटेगरी के पदों पर कुल 2386, ग्रुप बी में 25836 और ग्रुप सी के 7.6 लाख रिक्त पद साल 2023 के अंत तक भरे जाएंगे. विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सामूहिक रूप से कुल 10 हजार पद भरे जाएंगे।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस मेले की शुरुआत 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया था। सरकार का लक्ष्य अगले 18 महीने में 10 लाख युवाओं को रोजगार देना है। जिसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। रोजगार मेले के जरिए 38 मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां की जा रही हैं. ये भर्तियां सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सहि विभिन्न विभागों में चल रही हैं.

यह भी पढ़े : तमिलनाडु भाजपा ने मोदी के दौरे के दौरान ‘सुरक्षा चूक’ का दावा किया

यहां देखें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

– पीएम रोजगार मेले की जानकारी विभिन्न भर्ती बोर्ड जैसे कि यूपीएससी, एसएससी आदि पर मिलेगी.

– भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर पीएम रोजगार मेला 2022 का लिंक मिलेगा.

– पीएम रोजगार मेला 2022 के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

इस आयु सिमा के लोग कर सकते है आवेदन

– पीएम रोजगार मेले के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 29 साल होनी चाहिए.

PM Rojgar Mela 2022: यहां देखे आवेदन से जुड़ी महत्पूर्ण खबर

– उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.

– उम्मीदवार के पास संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री/10वीं, 12वीं पास होना चाहिए.

– उम्मीदवारों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.