Publish Date - May 2, 2022 / 03:54 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST
Anganwadi Vacancy 2023
नई दिल्ली: AIIMS Delhi Vacancy 2022 चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल एम्स दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट और डेमोंस्ट्रेटर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
AIIMS Delhi Vacancy 2022 एम्स दिल्ली की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 410 पदों पर होनी है , जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी 16 मई 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।
कार्डियोवास्कुलर रेडियोलॉजी और एंडोवास्कुलर इंटरवेंशन
7
न्यूरोइमेजिंग और इंटरवेंशनल न्यूरो- रेडियोलॉजी
8
हड्डी रोग
9
औषध
2
प्रोस्थोडोंटिक्स (सीडीईआर)
1
कंजर्वेटिव एंड एंडोडोंटिक्स (सीडीईआर)
1
ऑर्थोडोंटिक्स (सीडीईआर)
1
कम्युनिटी डेंटिस्ट्री(CDER)
1
ओरल & मैक्स(CDER)
1
क्रिटिकल & इंटेंसिव केयर
6
मेडिकल ओंकोलॉजी
9
रेडिएशन ओंकोलॉजी
3
मेडिसिन
7
इमरजेंसी मेडिसिन
15
मेडिसिन ट्रामा
14
ह्युमोटोलॉजी
2
जेरीएट्रिक मेडिसिन
2
न्यूरो-सर्जरी
24
पेडियाट्रिक्स
17
पेडियाट्रिक्स सर्जरी
4
डर्माटोलॉजी & वेनेरोलॉजी
3
फॉरेंसिक मेडिसिन
2
लैब ओंकोलॉजी
5
मेडिकल फिजिक्स
2
पैथोलॉजी
5
पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन
3
लैब मेडिसिन
7
माइक्रोलॉजी
5
यूरोलॉजी
4
ओब्स्टेट्रिक्स & गायनेकोलॉजी
13
ओप्थाल्मोलॉजी
6
कार्डियोलॉजी
6
कार्डिक थोरोसिक & वैस्कुलर सर्जरी(CTVS)
5
सर्जरी
5
सर्जरी ट्रामा (JPNATC)
18
प्लास्टिक सर्जरी & रीकंसट्रटीव सर्जरी
13
एनाटोमी
4
बायोफिजिक्स
4
कम्युनिटी मेडिसिन
2
ENT
2
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
21
सर्जिकल ओंकोलॉजी
5
ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन
1
सायकाईट्री
7
फिजियोलॉजी
3
बायोकेमिस्ट्री
3
क्लिनिकल हेमाटोलॉजी
1
फिजिकल मेडिसिन & रिहैबिलिटेशन(PMR)
4
बायोटेक्नोलॉजी
1
कुल
410
शैक्षणिक योग्यता
एनेस्थिसियोलॉजी पेन मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एनेस्थिसियोलॉजी में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी/डीएनबी
ओन्को. एनेस्थिसियोलॉजी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी / डीएनबी या डीएम / डीएनबी (ओंको. एनेस्थिसियोलॉजी)