एपल का नया स्मार्टफोन अगले साल तक, ट्रिपल लेंस कैमरा सहित ढेरों खूबियां, जानिए फीचर्स

एपल का नया स्मार्टफोन अगले साल तक, ट्रिपल लेंस कैमरा सहित ढेरों खूबियां, जानिए फीचर्स

  •  
  • Publish Date - May 30, 2018 / 10:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:24 AM IST

नई दिल्ली। एपल अपने स्मार्टफोन में नए फीचर्स और ट्रिपल लेंस कैमरे के साथ 2019 में मोबाइल मार्केट में फिर धमाल मचाने वाला है। बेशक आईफोन अपने आप में एक स्टेटस सिंबल है हर कोई चाहता है कि उसके पास एपल का स्मार्टफोन हो। 

ये भी पढ़े- दिल्ली के फैक्ट्री में लगी आग हुई बेकाबू, आग बुझाने में जुटा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर

ये भी पढ़ें- लुटेरे बंदर: कारोबारी से दो लाख रुपयों से भरा बैग ले भागे

रियर कैमरा ट्रिपल लेंस से लैस होगा, जिसमें 3डी डेप्थ सेंसिंग और एन्हांस्ड जूम की सुविधा भी दी जाएगी। जिसे बनाने की प्रक्रिया की भी शुरू हो गई है। ट्रिपल लेंस कैमरे की खासियत होगी कि वो अलग-अलग एंगल से फोटो ले सकेगा। फोटो लेते वक्त आईफोन और ऑब्जेक्ट की दूरी का पता भी लगाया जा सकेगा।  

ये भी पढ़ें- पेट्रोल -डीजल एक पैसा कम ,60 पैसे घटने की खबर मिस्टेक

दो सेंसर्स की मदद से अलग-अलग एंगल से फोटो लिया जा सकता है. वहीं इस फीचर से इस बात का भी पता लगाया जा सकेगा की ऑब्जेक्ट और आईफोन के बीच कितनी दूरी है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार 3डी सेंसिंग एआर के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

 

 

वेब डेस्क, IBC24