SI recruitment
नई दिल्ली : BPSSC released the marksheet of SI recruitment exam : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने इन उम्मीदवारों की मार्कशीट जारी जार दी है।
BPSSC released the marksheet of SI recruitment exam : आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि एसआई भर्ती परीक्षा की मार्कशीट का लिंक एक्टिव हो गया है। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता पड़ेगी। उम्मीदवार 4 सितंबर, 2022 तक ही अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद इसकी लिंक डिएक्टिवेट कर दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 14 जुलाई, 2022 को ही जारी किया जा चुका है।
BPSSC released the marksheet of SI recruitment exam : सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, ‘नोटिस बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर / सार्जेंट के लिए परीक्षा के लिए अंक पत्र’ लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें और लॉग इन करें
स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट आ गई है, इसे अच्छी तरह से चेक कर लें
मार्कशीट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट भी ले लें।
कुल – 2,213 पद
एसआई- 1998 पद
सार्जेंट- 215 पद
BPSSC released the marksheet of SI recruitment exam : इस भर्ती परीक्षा की मार्कशीट जारी होने के बाद फाइनल रुप से चयनित उम्मीदवारों को अगले दौर की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना है। कुल पदों से तीन गुना ज्यादा उम्मीदवार को फिजिटक टेस्ट में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि यह कब होगी, इसकी तारीख आयोग की तरफ से जारी नहीं की गई है।