BSF Recruitment
BSF Recruitment: नई दिल्ली। अगर आप भी 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसएफ ने सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल सहित 1526 पदों पर भर्ती निकाली है। तो बिना देरी किए आप तुरंत आवेदन कर दें। बीएसएफ में 1283 हेड कॉन्स्टेबल समेत और सीएपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएसएफ में 243 एसआई (SI) पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई है। आवेदन करने की प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो गयी थी। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट rectt.before.gov.in पर जाना होगा।
– ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
– अप्लाई करने वाले लिंक पर क्लिक करें।
– फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
– आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा स्टेनोग्राफी स्किल भी मांगी गई है। हेड कांस्टेबल के लिए भी 12वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें टाइपिंग टेस्ट भी पास करना होगा। इन सभी पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडकिल एग्जाम के जरिए किया जाएगा।
पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 165 सेमी, सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने के बाद 82 सेमी. वहीं गढ़वाली, कुमांउनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख, कश्मीर घाटी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की लंबाई 162.5 सेमी होनी चाहिए। एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 76 सेमी और फुलाने के बाद 81 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए।
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 25 वर्ष
सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
BSF Recruitment: उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देना होगी। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और रिजर्वेशन के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
हेड कॉस्टेबल (मंत्रालयिक) : 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह।
एएसआई (स्टेनो) : 29,200 – 92,300 रुपए प्रतिमाह।