CBSE बोर्ड परीक्षा: अब छात्र अपने जनपद से दे सकेंगे परीक्षा, करना होगा ये काम…देखिए

CBSE बोर्ड परीक्षा: अब छात्र अपने जनपद से दे सकेंगे परीक्षा, करना होगा ये काम...देखिए

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नईदिल्ली। CBSE बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि जो छात्र छात्र अब जिस जनपद में हैं वो वहीं पर अपनी परीक्षा दे सकते हैं। अब छात्रों को दूसरी जगहों के केंद्रों पर परीक्षा नहीं देने जाना पड़ेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी सभी छात्र अपने घर चले गए हैं वो वहीं पर अपनी परीक्षा दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: CBSE की परीक्षाओं को छात्रों के निवास के निकटतम स्कूल में और ऑनलाइन…

इसके लिए जून के प्रथम सप्ताह में छात्रों को अपने स्कूल से लगातार संर्पक करना होगा ताकि जून के पहले सप्ताह में ही छात्रों को ये पता चल जाए कि उनके जनपद के कौन-से स्थान पर उनकी परीक्षा है।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच BEd-DEd के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, 30 जून तक क…

छात्रों को सिर्फ अपने स्कूल में बताना होगा कि वो अपने जनपद से ही परीक्षा देना चाहते हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि CBSE हर कोशिश कर रहा है कि आप अपने ही जनपद से ही परीक्षा दें सकें।

ये भी पढ़ें: 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बना सब्जी वाले का बेटा, पढ़ाई के…

बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगी।