CG Rojgar Mela 2024
CG Rojgar Mela 2024: कोण्डागांव। स्थानीय शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एंव मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा मंगलवार 16 जुलाई को जनपद पंचायत केशकाल में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी जिले के वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं।
कुल 1327 पदों होगी भर्ती
इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों और प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा कुल 1327 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो इस प्रकार हैं-
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
CG Rojgar Mela 2024: रोजगार मेला में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियों को अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेजों के साथ उनकी छायाप्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने होंगे। यह सभी दस्तावेज रोजगार मेला के दिन उपस्थित होकर प्रस्तुत करने होंगे, जिससे कि उनकी भर्ती प्रक्रिया सरल और सुचारू रूप से पूरी हो सके।