Contract teachers regularization latest news: यहां 119 शिक्षकों का हुआ नियमितीकरण.. ख़त्म हुआ 2 सालों का अनुबंध.. आचार संहिता बन रही थी बाधा..

इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। 31 मार्च, 2024 को यह अध्यापक दो वर्ष की अनुबंध अवधि पूरी कर चुके थे। चुनाव आचार संहिता के चलते यह निर्देश लागू नहीं हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 07:36 PM IST

Contract teachers regularization latest news Samvida Taecher Niymitikaran 2024 संविदा शिक्षक नियमितीकरण समाचार

Contract teachers regularization latest news: चम्बा: जिला चंबा के सरकारी स्कूलों में तैनात 119 टीजीटी अध्यापकों का नियमितीकरण को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने दो साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षकों को नियमित कर दिया है।

Govt Employees Latest News: 3 लाख सरकारी कर्मचारियों की नौकरी पर बड़ा ख़तरा.. इस रैकेट के सामने आने के बाद होगी सर्टिफिकेट की जांच

Samvida Taecher Niymitikaran 2024

इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। 31 मार्च, 2024 को यह अध्यापक दो वर्ष की अनुबंध अवधि पूरी कर चुके थे। चुनाव आचार संहिता के चलते यह निर्देश लागू नहीं हुए हैं। बहरहाल, उप चुनावों होने के बाद अब निदेशालय ने नियमित हुए अध्यापकों की सूची जारी कर दी है। टीजीटी अध्यापक ओम प्रकाश, सुशील कुमार, पूजा देवी, रवि कुमार, कुमारी डिंपल, वंदना कुमारी, कनु प्रिया, सांवली देवी, विपिन कुमार, लक्ष्मी, सोनम, अनीता, विशाल ठाकुर, कुमारी गोल्डी, सीमा साबी, रीता देवी, रुचिता राणा, कुलदीप कटोच, दिनेश अटवाल, केशव, प्रवीण कुमार, रुचिका कुमारी, पूनम, प्रिंस कुमार, दीपिका शर्मा, सुजाता देवी, घस्सी लाल, हसीना, नंद लाल, राज कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमारी, अंकिता गुलेरिया, अविनाश रेहलिया, दलीप कुमार, मनीषा कौंडल, मुकेश कुमार, शंकर सिंह, मोनिका, वंदना कुमारी, अनीता देवी, अमित कुमार, शिवानी, रीना कुमारी, रीता कुमारी, संदीप कुमार, शीतल ठाकुर, हरी लाल, पुनीता देवी, प्रेम पॉल कौर, तरुणा, विकास महाजन, सपना कुमारी, पूजा देवी, वीरेंद्र कुमारी, रेणू देवी, मनीषा देवी, शौकत अली, सीमा कुमारी, कल्पना डढवाल, रवि कुमार, सपना चौधरी, अजय कुमार, रवि चंद्र, देवी सिंह, नीलम कुमारी, भूपेंद्र राज, अनुपमा, इंद्रा कुमारी, विक्रम सिंह, सविता, शिवाली चौधरी, सुमन कुमार, काका राम, आकृति, गोविंद, नेहा, रोहित गुप्ता, मीनाक्षी कुमारी, रंजना कुमारी, पुष्प लता, सुषमा देवी, रवि कुमार, भारती कपूर, सोनिका देवी, विजय कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार शर्मा, राकेश नवहर्ष सिंह, पुष्पिंद्र कुमार, शाम सिंह, स्वाति महाजन, बलबीर सिंह, नीलो देवी, नारिंद्र कुमार,विनय कुमार, सविता कुमारी, दीक्षा, सुनील कुमार, जय राम, कर्मवीर सिंह, अमित ठाकुर, हितेश कुमार, शिल्पा कुमारी, सपना कुमारी अहीर, मनीषा कुमारी, अंकुश कुमार, संदीप कुमार, बलबीर सिंह, बलविंद्र सिंह, कमलेश कुमार, अनिल कुमार, सुमित कुमार, शबनम, प्रदीप कुमार, उपमा डोगरा, अमित कुमार को नियमित किया गया है। कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ज्ञान चंद ने खबर की पुष्टि की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp