Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में 300 पदों पर निकली भर्ती, ये योग्यता वाले उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में निकली 300 पदों पर भर्ती Indian Bank Recruitment 2024 Notification

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 10:50 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 10:50 PM IST

Indian Bank Recruitment 2024 Notification

Indian Bank Recruitment 2024 Notification: इंडियन बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसकी अंतिम तारीख 2 सितंबर तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन बैंक में 300 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: Assistant Professor NCERT Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, फटाफट कर लें अप्लाई 

राज्यवार कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

  • महाराष्ट्र- 40 पद
  • गुजरात- 15 पद
  • कर्नाटक- 35 पद
  • तमिलनाडु/पुडुचेरी- 160 पद
  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना- 50 पद

उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट/ डिग्री/प्रमाणपत्र होना जरूरी है।

Read More: NPCIL Recruitment 2024: 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी की बहार.. यहां निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी 

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके जा सकता है।

उम्मीदवार की आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 साल तक होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती अभियान में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर, बैंक अपने चयन के तरीके पर आखिरी निर्णय लेगा। उम्मीदवारों को टेस्ट या इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर केवल ईमेल या बैंक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। परीक्षा 200 अंकों की होगी और इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो