MP बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे 27 जुलाई को होंगे घोषित, दोपहर 3 बजे ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

MP बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे 27 जुलाई को होंगे घोषित, दोपहर 3 बजे ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - July 25, 2020 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

भोपाल। MP बोर्ड के कक्षा 12वीं के नतीजे 27 जुलाई घोषित किए जाएंगे, यह नजीते 27 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने पर छात्र mpbse.nic.in के अलावा ibc24.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:भिलाई में 23 BSF जवान सहित 25 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में आज कुल 60 नए मामले और 6 की मौत

बता दें कि एमपी बोर्ड 10 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, अब सिर्फ 12 वीं के परिणाम घोषित किया जाना शेष है, इससे पहले मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से कहा गया था कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में 12वीं के परिणाम घोषित होंगे, जिसके लिए अब तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना बोले- कुर्सी जाती है तो आदमी पागल ह…

पिछले कुछ सालों से एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट साथ साथ जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं अभी 16 जून को ही समाप्त हुई हैं। मूल्यांकन कार्य 22 जून को ही शुरू हुआ है। एमपी बोर्ड ने कहा है कि 12वीं का रिजल्ट जुलाई में जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मंत्री गिर्राज डंडोतिया ने कांग्रेस को बताया एक प्राइवेट लिमिटेड कं…

दोनों कक्षाओं के इस साल करीब साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा शामिल हुए थे। पिछले दो-तीन सालों से बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ मई के मध्य में जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से रिजल्ट में देरी हुई है।