MPHC Recruitment 2023: सिविल जज की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, यहां देखें पूरी जानकारी

MPHC Civil Judge Bharti 2023 मध्य प्रदेश में सिविल जज के 138 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, फुल डिटेल यहां

  •  
  • Publish Date - November 23, 2023 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 23, 2023 / 12:50 PM IST

MPHC Civil Judge Bharti 2023: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जज की तैयारी कर रहे छात्रओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 18 दिसंबर 2023 तक।
– एमपीएचसी प्री एग्जामः 14 जनवरी 2024।
– एमपीएचसी प्री एग्जाम रिजल्ट की तारीखः 26 फरवरी 2024।
– एमपीएचसी मेंस एग्जाम की तारीखः 30 और 31 मार्च 2024।
– एमपीएचसी मेंस एग्जाम रिजल्ट की तारीखः 10 मई 2024।

रिक्तियों का विवरण

MPHC Civil Judge Bharti 2023: यह भर्ती अभियान के जरिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिविल जज के कुल 199 पदों को भरेगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

MPHC Civil Judge Bharti 2023: एमपी हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का और अंतिम चरण व तीसरा चरण पर्सनल इंटरव्यू का होगा। एमपीएचसी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 26 फरवरी, 2024 को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। एमपीएचसी सिविल जज मुख्य परीक्षा की परीक्षा तिथियां 30 और 31 मार्च, 2024 निर्धारित की गई हैं। मुख्य परीक्षा का परिणाम होगा 10 मई को जारी किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना बाद में जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क

MPHC Civil Judge Bharti 2023: एमपीएचसी सिविल जज भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 977.02 रुपये है जबकि आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 577.02 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में करना होगा।

एमपीएचसी सिविल जज भर्ती का फॉर्म कैसे भरें

– सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर, “Recruitment / Result” टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद, “ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म/एडमिट कार्ड – यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें।
– अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

ये भी पढ़ें- CNG Price Hike: महंगाई का एक और झटका, IGL ने बढ़ाए सीएनजी के दाम, देखें ताजा भाव

ये भी पढ़ें- Bhishma Panchak 2023: आज से भीष्म पंचक शुरू, अशुभ नहीं होते ये पांच दिन, जानें इसके पीछे की खास वजह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें