NEET UG Registration 2024
Neet exam 2022: पिछले महीने NEET की परीक्षा में चेकिंग के नाम पर छात्राओं से अंडर गारमेंट्स उतरवाने की खबर तो आपने सुनी होगी। ऐसे में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उन छात्राओं के लिए दोबारा नीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिन्हें पिछले महीने केरल के कोल्लम जिले में एक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर अंत:वस्त्र उतारने को मजूबर किया गया था। दोबारा यह परीक्षा चार सितंबर को होगी।
सूत्रों ने कहा, ‘‘एनटीए ने प्रभावित छात्राओं को कोल्लम में चार सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होने की इजाजत दी है। कोल्लम के अलावा, राजस्थान में दो केंद्रों, मध्य प्रदेश में दो जबकि उत्तर प्रदेश में एक केंद्र पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।’’
read more : एक और नया संकट! महंगाई में बिजली-पानी के बाद अब इस नई समस्या से जूझेंगे लोग
इन राज्यों में होगी परीक्षा
केरल (कोल्लम) में एक केंद्र
राजस्थान में दो केंद्र
मध्य प्रदेश में दो केंद्र
उत्तर प्रदेश में एक केंद्र