(NEET PG Result 2025 Date, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: NEET PG Result 2025 Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है। अब स्टूडेंट्स को आंसर-की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल आंसर-की जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन NBEMS जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। वहीं, रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आंसर-की और रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
NBEMS ने जानकारी दी कि NEET PG 2025 का रिजल्ट 3 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके लिए पहले से सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। परीक्षा का आयोजन देशभर के 301 शहरों के 1,052 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था, जिसमें 2.42 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर मोबाइल जैमर लगाए गए थे और CCTV से निगरानी के साथ 300 साइबर कमांडो भी तैनात किए गए थे।
परीक्षा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों ने बताया कि पेपर इस बार थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। विशेष रूप से स्त्री रोग, फार्माकोलॉजी, नेत्र विज्ञान और सर्जरी जैसे विषयों से प्रश्न पूछे गए थे। छात्रों के अनुसार, परीक्षा में 170-180 सवालों का अटेम्प्ट करना अच्छा माना जा सकता है।
NEET PG परीक्षा में शामिल छात्रों को NBEMS ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। संस्था ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अफवाह या अनाधिकारिक सूचना पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक वेबसाइट से अपडेट लेते रहें। जिसके बाद अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी हैं, जो 3 सितंबर को आएगा और इसके बाद छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।