UPSC IAS Coaching
UPSC IAS Coaching: इलाहबाद विश्वविद्यालय को कुछ समय पहले आईएएस बनाने की फैक्ट्री कहा गया था लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले कुछ सालों से सिवली परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं के चयन का नहीं हो पाया है। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब डॉ. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन सात दिसंबर से शुरू है। जिसमें ओबीसी और अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों को एक साल की छात्रवृत्ति के साथ मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। केंद्र के समन्यवक प्रो. आरके आनंद ने बताया कि, अब की बार डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन, मंत्रालय छात्रों के एकाउंट में सीधे 75 हजार रुपए भेजे जाएंगे।
किया जाएगा 100 छात्रों का चयन
इससे पहले मंत्रालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के खाते में यह फीस भेजता था। उन्होंने बतया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को उन्होंने यह भी बताया कि चयनित प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रतिमाह चार हजार रुपये का वजीफा मिलेगा। इसके साथ ही मेंस की परीक्षा में इंटरव्यू की तैयारी करने वाले स्टूडेंस को मंत्रालय के द्वार 15 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिससे वे तैयारी करके सिविल सेवाओं में चयनित हो। इसके साथ ही बता दें कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से 100 छात्रों का चयन किया जाएगा। जिसमें 33 फीसदी सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी।
UPSC IAS Coaching: इसके साथ ही एक छात्र को सेंटर में एक साल की अवधि के लिए ही कोचिंग दी जाएगी और अगर वह इस दौरान 15 दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहता है तो उसका पंजीकरण समाप्त कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी को स्कॉलरशिप के रुपये भी वापस करने होंगे। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर निर्धारिक की गई है। वही यह प्रवेश परीक्षा 24 दिसंबर 2023 को होगी। जिसके परिणाम 28 दिसंबर को आएंगे और तीन जनवरी को प्रवेश दिए जाएंगे। जिसकी कक्षाएं 8 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के जरिए विश्विद्यालय के कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा।