SARKARI NAUKARI 2022 :सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पुलिस विभाग में निकली 2500 पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

Golden opportunity to get government job, 2500 posts in police department, can apply till this date

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:36 AM IST

2500 VACANCY IN POLICE DEPARTMENT: Sarkari Naukri: युवाओं के लिए खुशखबरी। पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में 2500 पदों पर निकली वैकेंसी। इस बात का एलान खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया जिसके अनुसार पुलिस विभाग में 2500 के करीब पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत आम आदमी सरकार ने पंजाब पुलिस में 2500 के करीब और पुलिस मुलाजिमों की भर्ती कराई जाएगी।

2500 vacancies Police Department इन पदों पर निकली भर्ती

-इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन काडर में कांस्टेबलों के 1156
-इन्वेस्टिगेशन काडर में हैड कांस्टेबल के 787
-इन्वेस्टिगेशन, इंटेलिजेंस, ज़िला और आर्म्ड पुलिस काडर में सब इंस्पेक्टरों के 560 पद शामिल हैं.

2500 vacancies Police Department इस दिन होगी परीक्षाएं

-कांस्टेबलों की परीक्षा 14 अक्तूबर, 2022 को होगी,
-हेड कांस्टेबलों की परीक्षा 15 अक्तूबर, 2022 को होगी और
-सब-इंस्पेक्टरों के पदों के लिए 16 अक्तूबर, 2022 को होगी.

sarkari naukri Punjab Police Department 2500 vacancies: मेरिट के आधार पर होगी उम्मीदवारों का चयन

2500 VACANCY IN POLICE DEPARTMENT: मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अब तक 17000 से अधिक नौकरियों के नियुक्ति पत्र नौजवानों को सौंपे जा चुके हैं. पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए मेरिट ही एक नुकाती आधार होगा.