असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सबसे बढ़िया मौका, सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सबसे बढ़िया मौका, सैकड़ों पदों पर होगी भर्ती: Professor Recruitment Update 2023 : Application Started for 544 Posts

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 06:00 PM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 06:00 PM IST

HSSC Recruitment 2023 Latest Update

Professor Recruitment Update 2023 असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर/ लाइब्रेरियन और कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इंडक्टिव नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर), फिजिकल डायरेक्टर और लाइब्रेरियन के 544 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2023 से शुरू होगी। वहीं 20 फरवरी 2023 को आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

Read More : Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! सिर्फ एक रिचार्ज और 336 दिन की खुशियां, इंटरनेट के साथ उठा सकेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा 

Professor Recruitment Update 2023 जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां अंग्रेजी के 23, तेलुगु के 27, उर्दूके 2, संस्कृत के 5, स्टेटिस्टिक्स के 23, माइक्रो बायोलॉजी के 5, जैव प्रौद्योगिकी के 9, अप्लाइड पोषण के 5, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन्स के 311, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 39, कॉमर्सकेबिजनेस एनालिटिक्स (स्पेशलाइजेशन) के 8, डेयरी साइंस के 8, फसल उत्पादन के 4, डेटा साइंस के 12, फिशरीज के 3, कॉमर्सकेफॉरेन ट्रेड (स्पेशलाइजेशन) के 1, कॉमर्सकेटेक्सेशन (स्पेशलाइजेशन) के 6, फिजिकल डायरेक्टर के 29, लाइब्रेरियन के 24 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Read More :  इस दिन से हड़ताल पर उतरेंगे सरकारी डॉक्टर, इन कारणों से विरोध करने की दी धमकी 

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वैकेंसी के ब्रेकअप, शैक्षिक योग्यता, आयु, सैलरी, समुदाय और अन्य निर्देशों के साथ डिटेल नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट (https://www.tspsc.gov.in) पर 31/01/2023 से उपलब्ध होगा। इस भर्ती का नोटिफिकेश डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक www.tspsc.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर आ रहे नोटिफिकेशन सेक्शन में जाना होगा। अब आपको TSPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन की पीडीएफ एक नई विंडो में मिलेगी। TSPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। कैंडिडेट्स TSPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के लिए 31 जनवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आप सभी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं जिसमें वैकेंसी का डिटेल, आयु, सैलरी, समुदाय, शैक्षिक योग्यता और अन्य डिटेल निर्देश आयोग की वेबसाइट (https://www.tspsc.gov.in) पर 31/01/2023 से उपलब्ध होंगे।