UBI Apprentice Recruitment 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस बैंक में अपरेंटिस के 2 हजार से भी ज्यादा पदों निकली भर्ती, देखें डिटेल्स

UBI Apprentice Recruitment 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस बैंक में अपरेंटिस के 2 हजार से भी ज्यादा पदों निकली भर्ती, देखें डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 07:52 PM IST
CG Rojgar Samachar 2025 Vacancy: साय सरकार के राज में ITI पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती / Image Source: File

CG Rojgar Samachar 2025 Vacancy: साय सरकार के राज में ITI पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 2700 पदों पर निकाली भर्ती
  • आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है
  • आखिरी तारीख 5 मार्च 2025 को है

UBI Apprentice Recruitment 2025: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 2700 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 5 मार्च 2025 को है। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 2691 पदों को भरा जाएगा। ऐस में इच्छुक उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in. के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read More: CG PHED Bharti 2025: छत्तीसगढ़ पीएचई विभाग में 128 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स 

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार ने 01.04.2021 को या उसके बाद स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उसके पास उत्तीर्णता प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 1 फरवरी, 2025 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Read More: BPSC 70th CCE Main Exam Date: BPSC 70वीं CCE मेन परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब से कब तक होंगे एग्जाम 

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन परीक्षा में चार टेस्ट शामिल होंगे, यानी सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान। कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख और समय के साथ BFSI SSC से सूचना प्राप्त होगी।

किसी विशेष राज्य की प्रशिक्षु सीटों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को उस राज्य की किसी भी स्थानीय भाषा में प्रवीणता (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होनी चाहिए।

UBI Apprentice Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 800+जीएसटी है, सभी महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 600+जीएसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400+जीएसटी है।