Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी पाने सुनहरा अवसर, 38000 रुपए तक मिलेगी सैलेरी, फटाफट करें आवेदन

Steel Authority Of India Bharti स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली 341 पदों पर भर्ती, 18 मार्च तक करें आवेदन, जानें पात्रता-वेतन

  •  
  • Publish Date - March 3, 2024 / 02:20 PM IST,
    Updated On - March 3, 2024 / 02:20 PM IST

Steel Authority Of India Bharti: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए अच्छी सैलरी पाने का सुनहरा मौका है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्रेनी पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। SAIL ने कुल 341 पदों पर भर्तियां निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

Steel Authority Of India Bharti: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 314 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 40% पोस्ट एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है। बाकि 50% पदों पर अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों की भर्ती होगी।

योग्यता और आयु सीमा

Steel Authority Of India Bharti: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना अनिवार्य होगा। साथ ही निर्धारित क्षेत्र में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना भी जरूरी है। 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष आयु वर्ग के कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

Steel Authority Of India Bharti: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT मोड), स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। कंप्युटर बेस्ड टेस्ट में 100 प्रश्न पूछे पाएंगे, जिसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

इतना मिलेगा वेतन

Steel Authority Of India Bharti: नियुक्ति के बाद करीब 38,000 रुपये वेतन मिलेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

इतनी लगेगी फीस

Steel Authority Of India Bharti: आवेदन करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/ एसटी/ ईएसएम/ पीडब्ल्यूडीबी कैंडीडेट्स को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन – Steel Authority Of India Bharti

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाएं।
– “Career” सेक्शन में जाकर भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और इसे अच्छे से पढ़ें।
– Log in करें। नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
– एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से भरें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
– शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म को जमा करें।
– भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का एक प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।

ये भी पढ़ें- Loksabha Election Candidate: “बीजेपी ने मुझ जैसे फकीर कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार” जानें किसने कह दी ऐसी बात

ये भी पढ़ें- Congress Leader’s Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले अब नाथ को दगा दे गए ये नेता, थामा बीजेपी का दामन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें