Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024
Sarkari Naukri 2023: अगर आप भी मंत्रिमंडल सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको लिए ये काम की खबर है। मंत्रिमंडल सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर की 125 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें अप्लाई करने की शुरुआत 07 अक्तूबर 2023 से हो चुकी है। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2023 तक है। इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेबसाइट cabsec.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती- 125
विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी (CS)- 60 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (EC)-48 पद
सिविल इंजीनियरिंग (CE)-02 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)- 2 पद
गणित (MA)- 02 पद
सांख्यिकी (ST)- 02 पद
भौतिकी (PH)- 05 पद
रसायन विज्ञान (CY) -03 पद
माइक्रोबायोलॉजी [एक्सएल (एस)]- 01 पद
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
संबंधित पेपर कोड में वैलिड गेट स्कोर (2021, 2022, या 2023) के साथ उम्मीदवारों के पास बीई/बी. या एम.एससी होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उर्म 18 से 30 साल के बीच की होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों और अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कितनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों को लेवल-07 के मुताबिक, हर महीने 90,000 रुपये सैलरी मिलेगी।
कैसे होगा चयन
गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
पर्सनल इंटरव्यू।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
मेडिकल एग्जाम।
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
बीटेक और एमएससी ग्रेजुएशन की मार्कशीट
उम्मीदवारों का फोटो और सिग्नेचर
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
उम्मीदवारों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट https://cabsec.gov.in/ पर जाएं।
होम पेज पर More पर क्लिक करें।
इसके बाद vacancies का ऑप्शन दिखेगा।
यहां फॉर्म भरने के ऑप्शन पर अपनी डिटेल्स दर्ज करें।
फॉर्म सबमिट करकें। इसका एक प्रिंट निकाल कर रखें।
आवेदन भेजने का पता
उम्मीदवारों को इस अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की कॉपी के साथ नीचे दिए गए पते पर साधारण डाक से जमा कराना होगा
पता- पोस्ट बैग नं.001, लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003