SBI Clerk Exam Syllabus / Image Source: IBC24
नई दिल्ली: SBI Clerk Exam Syllabus, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6,589 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और योग्य अभ्यर्थी 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन अवसर है जो सरकारी नौकरी, खासकर बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains)।
प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है, जिसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में होगी।
SBI Clerk परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। इससे न सिर्फ पढ़ाई की दिशा तय होती है, बल्कि कम समय में एग्जाम निकालने के साथ-साथ ज्यादा स्कोर करना आसान हो जाता है। ध्यान रखें, दोनों परीक्षा यानी प्रारंभिक और मुख्य एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसमें हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
प्रारंभिक परीक्षा कुल समय 1 घंटे की होगी। इसमें तीन सेक्शन यानी अंग्रेजी भाषा, न्यूमिरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी होंगे है। जिसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न के लिए 100 अंक होंगे। वहीं, अंग्रेजी भाषा के लिए 30 अंक, न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, 35 अंक के होंगे। हर सेक्शन के लिए 20 मिनट निर्धारित हैं।