SBI Clerk Exam Syllabus: देखिए SBI Clerk का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस! नौकरी हो जाएगी पक्की, एग्जाम पैटर्न समझो…

SBI Clerk Exam Syllabus: SBI Clerk की नौकरी पक्की, एग्जाम पैटर्न समझो, आपका सलेक्शन होना तय!

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 04:49 PM IST

SBI Clerk Exam Syllabus / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 6,589 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
  • 6 अगस्त से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक मौका
  • सही रणनीति से कम समय में बेहतर स्कोर संभव

नई दिल्ली: SBI Clerk Exam Syllabus, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6,589 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 6 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और योग्य अभ्यर्थी 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत ही बेहतरीन अवसर है जो सरकारी नौकरी, खासकर बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

SBI Clerk 2025 एग्जाम

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains)।
प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है, जिसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में होगी।

कम समय में ऐसे करें स्मार्ट तैयारी?

SBI Clerk परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह समझ लेना चाहिए। इससे न सिर्फ पढ़ाई की दिशा तय होती है, बल्कि कम समय में एग्जाम निकालने के साथ-साथ ज्यादा स्कोर करना आसान हो जाता है। ध्यान रखें, दोनों परीक्षा यानी प्रारंभिक और मुख्य एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसमें हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

SBI Clerk प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा कुल समय 1 घंटे की होगी। इसमें तीन सेक्शन यानी अंग्रेजी भाषा, न्यूमिरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी होंगे है। जिसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न के लिए 100 अंक होंगे। वहीं, अंग्रेजी भाषा के लिए 30 अंक, न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, 35 अंक के होंगे। हर सेक्शन के लिए 20 मिनट निर्धारित हैं।

SBI Clerk 2025 Syllabus – क्या पढ़ें?

रीजनिंग (Reasoning)

  • Blood Relation
  • Direction and Distance
  • Alphanumeric Series
  • Syllogism
  • Coding-Decoding
  • Circular/Triangular/Square/Rectangular/ Seating arrangement
  • Order & Ranking
  • Inequality
  • Box-based Puzzle
  • Floor-based Puzzle
  • Linear row/Double row arrangement
  • Day/Month/Year/Age-based Puzzle
  • Comparison/Categorized/Uncertain Puzzle
    Miscellaneous

क्वांटिटेटिव एबिलिटी (Quantitative Aptitude )

  • Simplification
  • Approximation
  • Missing Series
  • Quadratic Equation
  • Data Interpretation (Bar, Line, Pie, Tabular)
  • Data Sufficiency
  • Wrong Series
  • Time & Work, Pipes & Cisterns
  • Problems with Ages
  • Average, Ratio, Percentage, Profit & Loss
  • Simple Interest & Compound Interest
  • Speed, Distance & Time
  • Permutation & Combination
  • Boat & Stream
  • Mensuration
  • Probability
  • Partnership
  • Mixture & Allegation

SBI Clerk 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2025 है।

परीक्षा कितने चरणों में होगी?

परीक्षा दो चरणों में होगी – Prelims (प्रारंभिक) और Mains (मुख्य परीक्षा)।

प्रारंभिक परीक्षा कब आयोजित होगी?

सितंबर 2025 में, सटीक तारीख जल्द घोषित होगी।

क्या इसमें नेगेटिव मार्किंग है?

हां, हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।