Teacher Recuitment 2025. Image Source-IBC24
जयपुर। Teacher Recuitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान में शिक्षकों के 7 हजार 759 पदों पर बड़ी भर्ती होने जा रही है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पात्र अभ्यर्थी 7 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि भर्ती परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि सरकार के साथ चर्चा के बाद विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके तहत लेवल-1 में 5,636 पदों और लेवल-2 में 2,123 पदों पर भर्ती की जाएगी। दोनों स्तरों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने रीट पात्रता परीक्षा पास की है।
Teacher Recuitment 2025: लेवल-1 भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा दोनों के लेवल-1 (सामान्य) की परीक्षा एक साथ होगी। हालांकि, संस्कृत शिक्षा विभाग के पदों के लिए अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी को दोनों विभागों की प्राथमिकता क्रम भी भरना अनिवार्य होगा।
नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए:
टीएसपी क्षेत्र के लिए:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी 2024 में रीट परीक्षा आयोजित की थी और मई 2024 में परिणाम जारी किया था। इसमें लेवल-1 में 1,95,847 और लेवल-2 में 3,93,124 अभ्यर्थी पास हुए थे। इस प्रकार, आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 5.88 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।