This bank had told 'Graduates who passed in 2021 are not eligible'

‘2021 में पास हुए ग्रेजुएट योग्य नहीं’ जॉब नोटिफिकेशन वायरल होने के बाद अब बैंक को देनी पड़ी ये सफाई

'2021 में पास हुए ग्रेजुएट योग्य नहीं' जॉब नोटिफिकेशन वायरल होने के बाद अब बैंक को देनी पड़ी ये सफाई This bank had told 'Graduates who passed in 2021 are not eligible'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : August 4, 2021/4:32 pm IST

HDFC Bank job viral रायपुर।  HDFC बैंक का एक जॉब नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है, जिसमें बैंक ने 3 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को बुलाया था। यह वैकेंसी तमिलनाडु के मदुरै के लिए थी।

पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दिलचस्प होगी भिड़ंत.. देखिए कब और कहां होंगे मैच

HDFC Bank job viral इस विज्ञापन में एक लाइन थी “2021 passed out candidates are not eligible” (2021 में पास हुए कैंडिडेट्स योग्य नहीं). लोगों का गुस्सा इस नोटिफिकेशन पर उबल पड़ा।

पढ़ें- अपनी विश्वसनीयत खो चुके हैं बृहस्पत सिंह ..अब उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, बृजमोहन का कटाक्ष

बैंक ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए इस पर खेद जताया है। बैंक ने कहा कि यह एक टाइपो की गलती है, जिसे सुधार लिया गया है।

पढ़ें- पढ़ें- भाषण के दौरान मंच से गिर पड़े केजरीवाल.. लोगों का जमकर विरोध भी झेलना पड़ा

बैंक ने उक्त पद के लिए नया विज्ञापन दे दिया है। बैंक ने कहा कि 2021 में पास हुए कैंडिडेट्स भी उक्त पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

 

 
Flowers