Publish Date - April 22, 2025 / 01:49 PM IST,
Updated On - April 22, 2025 / 01:49 PM IST
TS Inter Results 2025 LIVE/ Image Source: IBC24 Photo File
HIGHLIGHTS
तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी
तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी
12वीं की परीक्षा में इस साल 5,08,582 छात्र शामिल हुए, जिसमें भी लड़कियों ने 74.21% पास प्रतिशत के साथ बाजी मारी
TS Inter Results 2025 LIVE: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने (TSBIE) इंटर सेकेंड (12वीं) ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि, तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। फर्स्ट ईयर (कक्षा 11वीं) और सेकंड ईयर (कक्षा 12वीं) दोनों में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से काफी ज्यादा रहा।
कक्षा 11 में कुल 4,88,430 छात्रों ने परीक्षा दी थी, इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 73.83% रहा, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत मात्र 57.83% दर्ज किया गया। वहीं, सेकेंड ईयर (12वीं) की परीक्षा में इस साल 5,08,582 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें भी लड़कियों ने 74.21% पास प्रतिशत के साथ बाजी मारी, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 57.31% रहा।
कैसे चेक करें TS Inter का रिजल्ट (How to Check TS Inter Result 2025)
सबसे पहले TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाएं.
यहां ‘तेलंगाना सेकेंड ईयर रिजल्ट 2025’ ‘तेलंगाना फर्स्ट ईयर रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अब अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो अपना रिजल्ट ध्यानपूर्वक जांचें, और कोई त्रुटि दिखे या अंकों पर संदेह हो, तो वे रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर लें।
साल 2024 में TS Inter सेकेंड ईयर की परीक्षा में कुल 4,65,478 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 2,95,550 स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 63.49% रहा, जो कि 2022 के 67.16% के मुकाबले थोड़ा कम था। बता दें कि, साल 2024 में मुलुगु जिला सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा था।
तेलंगाना इंटरमीडिएट सेकेंड ईयर (12वीं) का रिजल्ट कहां देख सकते हैं?
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट tgbie.cgg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
फर्स्ट ईयर में किसका पास प्रतिशत ज्यादा रहा?
कक्षा 11 में कुल 4,88,430 छात्रों ने परीक्षा दी थी, इनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 73.83% रहा, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत मात्र 57.83% दर्ज किया गया।
सेकंड ईयर में किसका पास प्रतिशत ज्यादा रहा?
सेकेंड ईयर (12वीं) की परीक्षा में लड़कियों ने 74.21% पास प्रतिशत के साथ बाजी मारी, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 57.31% रहा।