UGC NET Result 2024: इस दिन जारी होगा यूजीसी नेट दिसंबर का रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे चेक…
UGC NET December result on January 17: यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है।
UGC NET Result 2025। Image Credit: IBC24 File
UGC NET December result on January 17: नई दिल्ली। यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2023 दिसंबर सत्र के परिणाम जारी करने के संबंध में एक नोटिस जारी कर दिया गया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 का अंतिम परिणाम जारी करने की संशोधित तारीख 17 जनवरी, 2024 है।
उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in/ पर जारी होने के बाद अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक एनटीए की ओर से रिजल्ट 10 जनवरी 2024 को जारी न होकर 17 जनवरी 2024 को घोषित किये जाएंगे।
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर के 292 शहरों में यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा आयोजित की, जिसमें 83 विषय शामिल थे। यह व्यापक परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2023 की अवधि के दौरान कुल 9,45,918 उम्मीदवारों को दी गई थी।
UGC NET December result on January 17: एनटीए ने उम्मीदवारों को परीक्षा के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाने की सलाह दी। उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए एनटीए हेल्पलाइन नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं।

Facebook



