10th-12th Exam Postponed Jammu-Kashmir and Ladakh/ Image Credit : IBC24 File Photo
नई दिल्ली: UGC-NET Exam Postponed: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सोमवार को घोषणा की कि 15 जनवरी को यूजीसी-नेट की प्रस्तावित परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल सहित विभिन्न त्योहारों के कारण स्थगित दी गई है। पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
UGC-NET Exam Postponed: एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया, ‘‘एनटीए को पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का अभ्यावेदन मिला है। उम्मीदवारों के हित में, परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।’’
UGC-NET Exam Postponed: एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी। शिक्षा मंत्रालय को पिछले साल भी संभावित गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद कि परीक्षा की सुचिता से समझौता रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग -राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट)पिछले साल स्थगित दी थी।