Home » Youth Corner » UPSC declared the results of 2022 Civil Services Examination
छतरपुर- बागेश्वर धाम में 45 वर्षीय युवक की मौत
बेहोश होने पर परिजन डेढ़ घंटे तक भटके एंबुलेंस के लिए
बेहोश युवक को टैक्सी से लाया गया जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया युवक को मृत घोषित
ब्लड कैंसर से पीड़ित था मृतक चंद्रकांत दीक्षित
अशोकनगर- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 दिवसीय दौरे पर पहुंचे
जैन समाज के सम्मेलन में की शिरकत मंच से किया समाज को संबोधित
जैन समाज से है सदियों पुराना रिश्ता ,जैन समाज के 5 सिद्धांत बताए
जैन धर्म से बचपन से हूं प्रभावित, मुझे जैन संतो का मिला है आशीर्वाद
प्रदेश मैं सरकार बनने वाले सवाल पर बोले- जनता की सरकार है
जनता के लिए काम किया है 1 बार फिर प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी
कुछ लोगों को राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत पड़ गई है। हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार संसद भी एक उत्सव मनाने का मौका है...अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया संसद का उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के प्रमुख ऐसा क्यों नहीं कर सकते?: नए संसद भवन के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
कुछ लोगों को राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत पड़ गई है। हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार संसद भी एक उत्सव मनाने का मौका है...अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में… pic.twitter.com/lZuYR02DhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
हमने पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू में देखा कि राज्यपाल कैसे सरकार को तंग कर रहे हैं। दिल्ली में इन्होंने जो किया वह जनतंत्र के खिलाफ है। देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए। मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा कि राज्यसभा में इन्होंने कहा कि वे हमारा समर्थन करेंगी। राज्यसभा में अगर यह बिल गिर जाता है तो यह 2024 से पहले सेमीफाइनल होगा: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, हावड़ा
हमने पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू में देखा कि राज्यपाल कैसे सरकार को तंग कर रहे हैं। दिल्ली में इन्होंने जो किया वह जनतंत्र के खिलाफ है। देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए। मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा कि राज्यसभा में इन्होंने कहा कि वे हमारा समर्थन करेंगी। राज्यसभा… https://t.co/ss8eRUlVWB pic.twitter.com/9MjWcC3jt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
भोपाल
अनर्गल बयान और टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ताओं की लगी क्लाश
मध्यप्रदेश दौरे के दौरान पवन खेड़ा ने प्रवक्ताओं को लगाई फटकार
पार्टी के अंदर गुट बनाकर माहौल खराब करने वाले प्रवक्ताओं को दी हिदायत
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने सभी को किनारे बैठने के लिए कहा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं और मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में इसके और मजबूत होने की उम्मीद करता हूं: ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा सिटी काउंसिल के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर समीर पांडे, सिडनी
कोलकाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कोलकाता पहुंचे हैं। यहां वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात करेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता संजय सिंह भी मौजूद हैं।
आज मैं आपके बीच आया हूं तो मैं एक घोषणा भी करने जा रहा हूं। ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी अब उसे पूरा किया जाएगा। जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुझे इतने अच्छे नतीजे की उम्मीद नहीं थी, मैं इससे संतुष्ट हूं। मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा(इंडियन फॉरेन सर्विस) है: यूपीएससी 2022 में पांचवीं रैंक हासिल करने पर मयूर हजारिका, नागांव, असम
पिछले साल जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ कोटि-कोटि भारतीयों ने भी शोक मनाया। ये ऐसा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया.. आप सभी का एक सपना रहा है कि हमारा भारत भी विकसित राष्ट्र बने। जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारति है। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है। अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है। मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है: सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कल हमें आग लगने की सूचना मिली। हम घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन ज्यादा भीड़ के कारण आग पर काबू नहीं पा सके। हमने भीड़ को हटाने की कोशिश की ताकि हम आग को बुझा सकें। अचानक वहां 16 जाट रेजीमेंट की एक गाड़ी पहुंची और हमसे आग बुझाने के लिए कहा। हमने उनसे समर्थन देने का अनुरोध किया। उन्होंने हम पर हमला करना शुरू कर दिया। उस प्रक्रिया के दौरान हमारे कुछ अधिकारी घायल हुए हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि 16 जाट रेजीमेंट के उच्च अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे: ऋषिकांत, उप-अधिकारी, मणिपुर अग्निशमन सेवाएं, इंफाल
ऑस्ट्रेलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज मौजूद रहे।
रायपुर। BJP रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष टंकराम वर्मा को नियुक्त किया गया। बता दें कि अभिनेश की जगह टंकराम को बनाया गया। अशोक पांडे जिला संगठन प्रभारी बनाए गए। अभिनेश कश्यप विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त।
प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने सूची जारी की।
मुरैना। ऑडिट करने वाली कंपनी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ। शासकीय हाईस्कूल, हायरसेकंडरी स्कूलों की ऑडिट हो रही है। मॉडल स्कूल में सरकारी स्कूलों की ऑडिट हो रही थी। कलेक्टर ने डीइओ को जांच करने के निर्देश दिये। इंदौर की जैन एंड कंपनी के चार्टेड एकाउंटेंट ऑडिट कर रहे हैं
अम्बिकापुर। BJP प्रदेश प्रभारी संजय श्रीवास्तव का बयान सामने आया है। शासकीय जमीन गड़बड़ी में मंत्री अमरजीत भगत का संरक्षण जमीन घोटाले मामले पर जल्द गिरफ्तारी हो। शराब बंद करने के बजाय सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। एक भी घोषणाएं सरकार पूरा नहीं कर सकी। सरकार की भेंट मुलाक़ात अंतिम भेंट मुलाकात, जिन लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे है वो भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर एक महिला का पीछा करने, परेशान करने और आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय अमनदीप कुमार की पहचान हुई है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है: दिल्ली पुलिस
ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां प्रदर्शन करने वाले एक नृत्य समूह ने कहा, "हम सब बहुत खुश हैं। हमने इस प्रदर्शन के लिए बहुत मेहनत किया है। हम महिषासुर मर्दिनी करने वाले हैं।"
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी जिला न्यायालय ने सभी मामलों को क्लब करने का आदेश दिया। सभी आठ मामलों की सामूहिक रूप से सुनवाई की जाएगी। अब एक ही कोर्ट में ज्ञानवापी मामले से जुड़े सभी मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।
दुनिया भर के लोग मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं, पाकिस्तान में रहने वाले सभी लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है। पूरी दुनिया में मोदी जी ने ये फैलाया है कि हर किसी को प्यार करो। सिडनी के लोगों के दिल में है कि वे मोदी जी को स्थायी पीएम बनाना चाहते हैं: गायक अनूप जलोटा, सिडनी
कोर्ट ने 15 अप्रैल को दोनों आरोपियों (अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह) को कोर्ट में पेश होने को कहा था। आज उसी के सिलसिले में तारीख थी लेकिन समन में ज्यादा स्पष्टता नहीं है इसलिए न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को शिकायत प्रतियों के साथ नए सिरे से समन जारी किया जाए। सुनवाई की अगली तारीख 7 जून है: याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक, अहमदाबाद
महाराष्ट्र: बुलढाणा में बस और कंटेनर की टक्कर में छह की मौत
Maharashtra: Six killed in bus, container collision in Buldana
Read @ANI Story | https://t.co/K99sZhZMLU#Maharashtra #accident #Buldana pic.twitter.com/NFnGGuDEl0
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
कर्नाटक: 5 बार विधायक रहे कांग्रेस नेता यू.टी. खादर ने कर्नाटक विधानसभा "विधानसौधा" अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार मौजूद रहें।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवरण की प्रतीक्षा है
An inmate allegedly died by suicide by hanging himself at Tihar Jail in Delhi. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
अमेरिकी व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा बैरियर से टकराया ट्रक, चालक हिरासत में
Truck crashes into security barriers near US White House, driver detained
Read @ANI Story | https://t.co/j2tfAmeorP#US #WhiteHouse pic.twitter.com/YjB7oTm6ZS
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
रवि शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपने संयुक्त प्लेइंग इलेवन का नाम दिया
Ravi Shastri names his combined playing XI for WTC final
Read @ANI Story | https://t.co/r8vNttaKd6#WTCFinal #RaviShastri #INDvsAUS pic.twitter.com/FiiSpU36fR
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
G20 प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शिकारा नाव की सवारी का आनंद लिया
G20 delegates enjoy Shikara boat ride in J-K's Srinagar
Read @ANI Story | https://t.co/7zgvrmt2kM#G20 #G20Kashmir #Shikara #TourismWorkingGroup pic.twitter.com/YhyT0isn86
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
India Live News 23 May 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 (UPSC 2022 Topper) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। जारी परिणाम के अनुसार इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की। वहीं मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव क्रमशः अन्य शीर्ष रैंक वाले हैं।
UPSC की परीक्षा में मध्य प्रदेश के सतना की बेटी ने नाम रोशन किया है। सतना की स्वाति शर्मा ने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है। बता दें स्वाति के पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते है। स्वाति मैहर तहसील के भटनवारा गांव की निवासी हैं। 4 साल पहले की थी सफर की शुरूआत। 2019 में टफ कांपटीशन देखकर खुद को एस्टीमेट कर वापस आ गई थी। लेकिन फिर भी उन्होंन हिम्मत नहीं हारी और उनका प्रयास आज सफल रहा जो उन्होंने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है।
छतरपुर- बागेश्वर धाम में 45 वर्षीय युवक की मौत
बेहोश होने पर परिजन डेढ़ घंटे तक भटके एंबुलेंस के लिए
बेहोश युवक को टैक्सी से लाया गया जिला अस्पताल
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया युवक को मृत घोषित
ब्लड कैंसर से पीड़ित था मृतक चंद्रकांत दीक्षित
अशोकनगर- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 दिवसीय दौरे पर पहुंचे
जैन समाज के सम्मेलन में की शिरकत मंच से किया समाज को संबोधित
जैन समाज से है सदियों पुराना रिश्ता ,जैन समाज के 5 सिद्धांत बताए
जैन धर्म से बचपन से हूं प्रभावित, मुझे जैन संतो का मिला है आशीर्वाद
प्रदेश मैं सरकार बनने वाले सवाल पर बोले- जनता की सरकार है
जनता के लिए काम किया है 1 बार फिर प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी
कुछ लोगों को राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत पड़ गई है। हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार संसद भी एक उत्सव मनाने का मौका है...अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद पुस्तकालय का उद्घाटन किया। अगर आपकी (कांग्रेस) सरकार के मुखिया संसद का उद्घाटन कर सकते हैं, तो हमारी सरकार के प्रमुख ऐसा क्यों नहीं कर सकते?: नए संसद भवन के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
कुछ लोगों को राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत पड़ गई है। हमारे इतिहास में कुछ ऐसे मौके आते हैं जब हम सबको इकट्ठा होकर किसी चीज को मनाना चाहिए। इसी प्रकार संसद भी एक उत्सव मनाने का मौका है...अगस्त 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संसद एनेक्सी का उद्घाटन किया और 1987 में… pic.twitter.com/lZuYR02DhS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
हमने पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू में देखा कि राज्यपाल कैसे सरकार को तंग कर रहे हैं। दिल्ली में इन्होंने जो किया वह जनतंत्र के खिलाफ है। देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए। मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा कि राज्यसभा में इन्होंने कहा कि वे हमारा समर्थन करेंगी। राज्यसभा में अगर यह बिल गिर जाता है तो यह 2024 से पहले सेमीफाइनल होगा: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, हावड़ा
हमने पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू में देखा कि राज्यपाल कैसे सरकार को तंग कर रहे हैं। दिल्ली में इन्होंने जो किया वह जनतंत्र के खिलाफ है। देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए। मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा कि राज्यसभा में इन्होंने कहा कि वे हमारा समर्थन करेंगी। राज्यसभा… https://t.co/ss8eRUlVWB pic.twitter.com/9MjWcC3jt0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
भोपाल
अनर्गल बयान और टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रवक्ताओं की लगी क्लाश
मध्यप्रदेश दौरे के दौरान पवन खेड़ा ने प्रवक्ताओं को लगाई फटकार
पार्टी के अंदर गुट बनाकर माहौल खराब करने वाले प्रवक्ताओं को दी हिदायत
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने सभी को किनारे बैठने के लिए कहा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं और मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में इसके और मजबूत होने की उम्मीद करता हूं: ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा सिटी काउंसिल के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर समीर पांडे, सिडनी
कोलकाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कोलकाता पहुंचे हैं। यहां वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात करेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता संजय सिंह भी मौजूद हैं।
आज मैं आपके बीच आया हूं तो मैं एक घोषणा भी करने जा रहा हूं। ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी अब उसे पूरा किया जाएगा। जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुझे इतने अच्छे नतीजे की उम्मीद नहीं थी, मैं इससे संतुष्ट हूं। मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा(इंडियन फॉरेन सर्विस) है: यूपीएससी 2022 में पांचवीं रैंक हासिल करने पर मयूर हजारिका, नागांव, असम
पिछले साल जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ कोटि-कोटि भारतीयों ने भी शोक मनाया। ये ऐसा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया.. आप सभी का एक सपना रहा है कि हमारा भारत भी विकसित राष्ट्र बने। जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारति है। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है। अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है। मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है: सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कल हमें आग लगने की सूचना मिली। हम घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन ज्यादा भीड़ के कारण आग पर काबू नहीं पा सके। हमने भीड़ को हटाने की कोशिश की ताकि हम आग को बुझा सकें। अचानक वहां 16 जाट रेजीमेंट की एक गाड़ी पहुंची और हमसे आग बुझाने के लिए कहा। हमने उनसे समर्थन देने का अनुरोध किया। उन्होंने हम पर हमला करना शुरू कर दिया। उस प्रक्रिया के दौरान हमारे कुछ अधिकारी घायल हुए हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि 16 जाट रेजीमेंट के उच्च अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करेंगे: ऋषिकांत, उप-अधिकारी, मणिपुर अग्निशमन सेवाएं, इंफाल
ऑस्ट्रेलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज मौजूद रहे।
रायपुर। BJP रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष टंकराम वर्मा को नियुक्त किया गया। बता दें कि अभिनेश की जगह टंकराम को बनाया गया। अशोक पांडे जिला संगठन प्रभारी बनाए गए। अभिनेश कश्यप विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त।
प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने सूची जारी की।
मुरैना। ऑडिट करने वाली कंपनी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ। शासकीय हाईस्कूल, हायरसेकंडरी स्कूलों की ऑडिट हो रही है। मॉडल स्कूल में सरकारी स्कूलों की ऑडिट हो रही थी। कलेक्टर ने डीइओ को जांच करने के निर्देश दिये। इंदौर की जैन एंड कंपनी के चार्टेड एकाउंटेंट ऑडिट कर रहे हैं
अम्बिकापुर। BJP प्रदेश प्रभारी संजय श्रीवास्तव का बयान सामने आया है। शासकीय जमीन गड़बड़ी में मंत्री अमरजीत भगत का संरक्षण जमीन घोटाले मामले पर जल्द गिरफ्तारी हो। शराब बंद करने के बजाय सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। एक भी घोषणाएं सरकार पूरा नहीं कर सकी। सरकार की भेंट मुलाक़ात अंतिम भेंट मुलाकात, जिन लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे है वो भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर एक महिला का पीछा करने, परेशान करने और आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय अमनदीप कुमार की पहचान हुई है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है: दिल्ली पुलिस
ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां प्रदर्शन करने वाले एक नृत्य समूह ने कहा, "हम सब बहुत खुश हैं। हमने इस प्रदर्शन के लिए बहुत मेहनत किया है। हम महिषासुर मर्दिनी करने वाले हैं।"
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी जिला न्यायालय ने सभी मामलों को क्लब करने का आदेश दिया। सभी आठ मामलों की सामूहिक रूप से सुनवाई की जाएगी। अब एक ही कोर्ट में ज्ञानवापी मामले से जुड़े सभी मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।
दुनिया भर के लोग मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं, पाकिस्तान में रहने वाले सभी लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में मोदी जी जैसे नेता की जरूरत है। पूरी दुनिया में मोदी जी ने ये फैलाया है कि हर किसी को प्यार करो। सिडनी के लोगों के दिल में है कि वे मोदी जी को स्थायी पीएम बनाना चाहते हैं: गायक अनूप जलोटा, सिडनी
कोर्ट ने 15 अप्रैल को दोनों आरोपियों (अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह) को कोर्ट में पेश होने को कहा था। आज उसी के सिलसिले में तारीख थी लेकिन समन में ज्यादा स्पष्टता नहीं है इसलिए न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को शिकायत प्रतियों के साथ नए सिरे से समन जारी किया जाए। सुनवाई की अगली तारीख 7 जून है: याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक, अहमदाबाद
महाराष्ट्र: बुलढाणा में बस और कंटेनर की टक्कर में छह की मौत
Maharashtra: Six killed in bus, container collision in Buldana
Read @ANI Story | https://t.co/K99sZhZMLU#Maharashtra #accident #Buldana pic.twitter.com/NFnGGuDEl0
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
कर्नाटक: 5 बार विधायक रहे कांग्रेस नेता यू.टी. खादर ने कर्नाटक विधानसभा "विधानसौधा" अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार मौजूद रहें।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक कैदी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवरण की प्रतीक्षा है
An inmate allegedly died by suicide by hanging himself at Tihar Jail in Delhi. Details awaited.
— ANI (@ANI) May 23, 2023
अमेरिकी व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा बैरियर से टकराया ट्रक, चालक हिरासत में
Truck crashes into security barriers near US White House, driver detained
Read @ANI Story | https://t.co/j2tfAmeorP#US #WhiteHouse pic.twitter.com/YjB7oTm6ZS
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
रवि शास्त्री ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपने संयुक्त प्लेइंग इलेवन का नाम दिया
Ravi Shastri names his combined playing XI for WTC final
Read @ANI Story | https://t.co/r8vNttaKd6#WTCFinal #RaviShastri #INDvsAUS pic.twitter.com/FiiSpU36fR
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
G20 प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शिकारा नाव की सवारी का आनंद लिया
G20 delegates enjoy Shikara boat ride in J-K's Srinagar
Read @ANI Story | https://t.co/7zgvrmt2kM#G20 #G20Kashmir #Shikara #TourismWorkingGroup pic.twitter.com/YhyT0isn86
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023