UPSC New Portal: बदल गई यूपीएससी की वेबसाइट, OTR मॉड्यूल भी अब नहीं होगा लागू, जानें कैसे कर सकेंगे आवेदन

UPSC New Portal: बदल गई यूपीएससी की वेबसाइट, OTR मॉड्यूल भी अब नहीं होगा लागू, जानें कैसे कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 01:45 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 01:45 PM IST

UPSC New Portal/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • UPSC ने नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लॉन्च किया
  • https://upsconline.nic.in पर अब उम्मीदवार करेंगे आवेदन
  • OTR मॉड्यूल भी अब नहीं होगा लागू

UPSC New Portal: नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC ने पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए एक नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल https://upsconline.nic.in लॉन्च किया है। उम्‍मीदवारों को अब इसी नए पोर्टल के जर‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन और एप्‍लीकेशन फॉर्म भरना होगा। UPSC ने कहा है क‍ि, नया आवेदन पोर्टल 28 मई 2025 से शुरू किया गया है। जो उम्मीदवार CDS परीक्षा-II, 2025 और NDA&NA-II, 2025 के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि, नए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के जर‍िए ही स्वीकार किए जाएंगे।

Read More: Zen Technologies Share: ड्रोन डिफेंसर बना निवेशकों का ड्रीम शेयर, 5 साल में जबरदस्त 5551% का रिटर्न 

OTR मॉड्यूल भी अब नहीं होगा लागू

पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल अब से लागू नहीं होगा। आवेदन भरने और दस्तावेज अपलोड करने को अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु विस्तृत निर्देश होम पेज पर तथा सभी प्रोफाइल/मॉड्यूल पर उपलब्ध हैं। बता दें कि, इस आपको पोर्टल में चार भाग मिलेंगे, जिन्हें होम पेज पर 4 अलग-अलग कार्ड में व्यवस्थित किया गया है। इसमें 3 अकाउंट क्रिएशन ,यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसी जानकारी है जो सभी परीक्षाओं के लिए सामान है और उम्मीदवारों द्वारा कभी भी भरी जा सकती है। वहीं, चौथा भाग यानी एक्जामिनेशन में परीक्षा नोटिस, परीक्षा आवेदन और आवेदन की स्थिति शामिल है। उम्मीदवारों द्वारा किसी परीक्षा की अधिसूचना में दी गई समय अवधि के दौरान केवल परीक्षा से संबंधित जानकारी ही इस भाग में भरी जानी है।

Read More: Swasthya Mitan Latest News: स्वास्थ्य मितानों के लिए बड़ा अपडेट.. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन, जानें किन्हें मिलेगी प्राथमिकता 

उम्मीदवारों को मिलेगी काफी सुविधा

इस नई व्यवस्था से उम्मीदवारों को काफी सुविधा होगी। वे पहले तीन हिस्सों को पहले से भरकर तैयार रख सकते हैं, जिससे परीक्षा अधिसूचना जारी होने पर केवल परीक्षा-विशिष्ट जानकारी भरनी होगी। इससे समय बचेगा और आखिरी समय में हड़बड़ी से चलते गड़बड़ होने की संभावना भी नहीं रहेगी। साथ ही भागदौड़ से भी बचा जा सकेगा।