UPSC NDA 1 Admit Card 2025: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड

UPSC NDA 1 Admit Card 2025: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 05:14 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 05:22 PM IST

UGC NET Admit Card 2025/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2025 जारी।
  • परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
  • कुल 406 पदों को भरा जाएगा।

नई दिल्ली। UPSC NDA 1 Admit Card 2025:  यूपीएससी एनडीए 1 की परीक्षा में देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि, यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।

Read More: MP Weather Latest Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज.. राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी 

UPSC NDA 1 Admit Card 2025: मालूम हो कि, इस साल UPSC NDA भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 406 पदों को भरा जाएगा। वहीं परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें NDA लिखित परीक्षा और SSB साक्षात्कार। जबकि इसके अंतिम चरण में दोनों चरणों में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें और परीक्षा में शामिल होने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Read More: Indian Navy Recruitment 2025: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

ऐसे करें डाउनलोड

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
“ई-एडमिट कार्ड: एनडीए और एनए (I) 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
जानकारी जमा करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

परीक्षा से पहले रखें इन बातों का ध्यान

परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि, वे अपना एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन कार्ड या पासपोर्ट) भी साथ रखें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें। परीक्षा से संबंधित निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।

 

यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2025 कब जारी हुआ?

यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में जारी किया गया है।

यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपनी पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य है?

हां, परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अनिवार्य है।

यूपीएससी एनडीए परीक्षा में किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

एडमिट कार्ड, वैध फोटो आईडी (आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट), और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना जरूरी है।