UPSSSC Stenographer Recruitment 2024 । Image Credit: File Image
नई दिल्ली. UPSSSC Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, यह अच्छी खबर उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन कमिशन की ओर से है जहां पर 3800 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और पीजी पास होने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, खास बात यह है कि आवेदन करने के लिए सिर्फ 25 रुपये के शुल्क अदा करना होगा। यदि आपको नौकरी मिली तो 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
बता दें कि 12 सितंबर से इन पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव किया जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 अक्टूबर तक नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं, सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी फीस का भुगतान 10 अक्टूबर 2023 तक कर सकेंगे, इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3831 पद भरे जाएंगे, इसमें जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल – II के पद भी शामिल हैं।
read more: प्रधानमंत्री किसान योजनाः बिहार में 81000 अयोग्य किसानों को लौटानी होगी किस्त
UPSSSC Recruitment 2023 के लिए सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी प्रिलिमिनरी एलिजबिलिटी टेस्ट पास किया है, बता दें कि आवेदन करने के लिए पीईटी पास होना पहली शर्त है, इसके बाद अलग-अलग लेवल के एग्जाम पास करने होंगे। इन सभी लेवल को पास करने वाले कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
read more: उत्तर प्रदेश : पुलिस से मुठभेड़ के बाद इनामी गौ तस्कर साथियों सहित गिरफ्तार
UPSSSC Recruitment आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 25 रुपये देना होगा, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, अंतिम रूम से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 5200 से 69100 के बीच सैलरी दी जाएगी।