यहां ‘अजीबोगरीब’ ढंग से लड़के-लड़की चुनते हैं जीवनसाथी, अनोखे ढंग से करते हैं प्यार का इजहार

यहां 'अजीबोगरीब' ढंग से लड़के-लड़की चुनते हैं जीवनसाथी, Here in a 'weird' way boys and girls choose their life partner,

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

 

नई दिल्ली ।  700 Year Old Marriage Tradition: बड़े-बड़े विद्वान कह गए है कि शादी के जोड़े भगवान के घर से तय होकर आती हैं। ईश्वर की कृपा से हमारा जीवन साथी एक भाग्य रेखा के अनुसार हमेशा मिलता हैं । लेकिन क्या आपको पता है ये सारी बातें बिहार के एक इलाकेे लागू नहीं होती।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read  more : दर्दनाक सड़क हादसा : कैंटर ने 4 लोगों को रौंदा, मां-बेटे सहित 3 की मौत, एक घायल

700 Year Old Marriage Tradition: हम जिस जगह की बात कर रहे है, उस जगह का नाम सौराठ हैं, जो बिहार राज्य के मधुबनी इलाके अंतर्गत आता हैं। यहां हर वर्ष एक अनूठे प्रकार की सभा आयोजित की जाती हैं, जिसमें लोग अपने शादी लायक बच्चों को लेकर पहुंचते हैं और पसंद करने के बाद बातचीत कर शादियां तय करते हैं। आपको ये जानकार हैरानी होगी मिथिला में परंपरा पिछले 700 साल से निर्बाध रुप से चल रही हैं।

और भी है बड़ी खबरें…