bride and groom were doing Nain Matakka sitting on the pavilion
नईदिल्ली। bride and groom were doing Nain Matakka शादियो के सीजन में अक्सर कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। खासकर दूल्हा दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है। जिसमें दूल्हा दुल्हन का खाते समय का वीडियो तो और कुछ मोमेंट का वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
bride and groom were doing Nain Matakka वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दूल्हा मंडप पर बैठे रहते है। तभी दोनों एक दूसरे को इशारा करते है। वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि प्यार का मुकम्मल होना किसे कहते हैं। दूल्हा दुल्हन की ये हरकत किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे कि जिसे देखने के बाद आप भी यही कहेंगे- भाई वाह!प्यार हो तो ऐसा।
दूल्हा दुल्हन की ये हरकत देखने के बाद आपकी भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। जिस तरह दूल्हा-दुल्हन दुनिया को भुलाकर शादी के मंडप में ही एक-दूसरे में खो जाते हैं, वह वाकई में दिल को छू लेने वाला है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर wedlookmagazine नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है।