Dancing Elephant Viral Video : सोशल मीडिया पर कुछ दिनो से एक हाथी के नाचने का वीडियो वायरल हो रहा हैं। हाथी इस वीडियो में रजनीकांत के गाने पर हाथी ऐसे नाच रहा हैं जैसे कि ये उसका पसंदीदा गाना हैं। जैसे-जैसे ये वीडियो लोगों के पास पहुंच रहा हैं। लोग इसे और शेयर कर रहें हैं। जिससे कि रोजाना इस वीडियो पर वीव्स बढ़ते ही जा रहें हैं।
लोगों ने इस वीडियो को इतना पंसद किया हैं कि इसको देखने वालों की संख्या 69.9 मिलियन हैं और साथ ही इसे 6.5 मिलियन लोगों द्वारा लाइक भी किया गया हैं। और इस वीडियो के शेयर करने की संख्या तो लाइक से भी ज्यादा हैं 6.6 मिलियन लोगों ने इसे शेयर किया हैं।
हाथी को ये वीडियो अनिल आर्ट के नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ हैं। इस आईडी पर हाथी के डांस के और भी वीडियों हैं। गानों के साथ साथ ये हाथी ढोल पर भी झूम उठता हैं। वायरल हुए वीडियो में ऐसा लग रहा हैं कि म्युजिक के साथ साथ ये हाथी स्टेप्स भी बदल रहा हैं तो वही इसके मालिक ने इसे कपड़े भी पहनाए हैं जिससे कि लोगों के बीच ये आकर्षण का केंद्र बन जाता हैं।
इस वीडियो को देखकर आपके भी मन करेगा इस हाथी के साथ झुमने का। वीडियो के कमेंट सेक्शन पर हाथी के डांस की बेहद तारिफें हो रही हैं। हाथी के डांस के इस वीडियो ने लोगो को आज फिर एक बार बता दिया हैं कि संगीत के लिए भाषा की जरुरत नही हैं। अगर आपने ये वीडियो नही देखी हैं तो आप भी देख कर थोड़ा झूम लें।