किसान ने पेश की संवेदनशीलता की मिशाल, 10 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से भेजा घर

किसान ने पेश की संवेदनशीलता की मिशाल, 10 प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से भेजा घर

  •  
  • Publish Date - May 28, 2020 / 02:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

दिल्ली। कोरोना संकट में एक किसान ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है, ए​क तरफ जहां देश में कई जगहों पर मजदूर पैदल चलने को मजबूर हैं, उन्हे कोई साधन नहीं नशीब हो रहा ऐसे में मशरूम की खेती करने वाले एक किसान पप्पन गहलोत ने अपने 10 प्रवासी मज़दूरों को फ्लाइट की टिकट बुक करके उनके गृह राज्य बिहार भेजा। ये लोग लॉकडाउन की वजह से फंसे थे।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत, मृतक के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज

किसान पप्पन गहलोत ने बताया कि हम देखते थे कि पैदल जाने वाले लोगों के साथ हादसे हो रहे हैं, हमने इन्हें समझाया और इनके खाने-पीने का इंतजाम किया। ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं हो रही थी, तो हमने सोचा कि ये हमारे पास 20 साल से काम कर रहे हैं, ये भी हमारे बंदे हैं और प्लेन की टिकट बुक करा दी।

ये भी पढ़ें: आज से चलेंगे टैक्सी-आटो, जिले से बाहर जाने ​के लिए …