Bank Robbery News: ‘अच्छा बैंक है…सिक्योरिटी अच्छी है’ डकैती करने में असफल चोरों ने लेटर छोड़कर कही ये बात

‘अच्छा बैंक है...सिक्योरिटी अच्छी है’ डकैती करने में असफल चोरों ने लेटर छोड़कर कही ये बात! Bank Robbery News

  •  
  • Publish Date - September 3, 2023 / 03:42 PM IST,
    Updated On - September 3, 2023 / 03:58 PM IST

करीमनगर: Bank Robbery News तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक बैंक शाखा में चोरी में असफल रहे चोर ने सुरक्षा उपायों की सराहना करते हुए एक संदेश छोड़ा और साथ ही उसकी तलाश नहीं करने की अपील की। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नकाबपोश चोर ने बृहस्पतिवार को नेनेल मंडल मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी ग्रामीण बैंक की शाखा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें प्रवेश किया।

Read More: End Of Chandrayan-3 Mission: खत्म हो गया भारत का चंद्र मिशन?.. स्लीप मोड में भेजा गया प्रज्ञान रोवर, अब इस दिन का इंतज़ार..

Bank Robbery News उन्होंने बताया कि चोर ने कैशियर और क्लर्क के केबिन की तलाशी ली लेकिन कोई मुद्रा या कीमती सामान नहीं मिला। वह बैंक का लॉकर खोलने में असफल रहा। फिर उसने एक अखबार लिया और उस पर मार्कर पेन से तेलुगु में लिखा, ‘‘मुझे एक भी रुपया नहीं मिल सका… इसलिए मुझे मत पकड़ो। मेरी उंगलियों के निशान वहां नहीं होंगे। अच्छा बैंक है ।’’

Read More: Dewas crime news: ऐसे हुए मामला हुआ शांत, काजी पर बढ़ाई गई धाराएं, इस बात को लेकर पिस्टल हाथ में लेकर भागते दिखे थे कलाम

उन्होंने कहा कि बैंक एक आवासीय इमारत में चल रहा है और वहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। शुक्रवार को चोरी के प्रयास को देखने के बाद, बैंक अधिकारियों ने शिकायत दर्ज की और इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि चोर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Read More: Tata Nexon Facelift : Tata Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन से उठा पर्दा, डिजाइन के साथ इन चीजों में भी मिलेगा अपडेट

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक