True love: प्यार बूढ़ा नहीं होता! 70 साल के पति को लंबे समय बाद हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, पत्नी ने गाया इमोशनल गाना…देखें वीडियो
Love doesn't grow old! 70-year-old husband discharged from hospital after a long time, wife sings an emotional song... Watch video
True love
Viral Video: आज कल किसी की भी ज़िंदगीकी कोई गारंटी नहीं हैं। किसे, कब, क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। लंबे समय बाद जब कोई हॉस्पिटल से ठीक होकर आए तो माना जाता हैं कि उसे नई ज़िंदगी मिली हैं। ऐसे बहुत कम किस्मत वाले होते हैं, जिन्हें ये सौभाग्य प्राप्त होता हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं, जिसमें एक बार फिर वीडियो में यह साबित हुआ कि प्यार उम्र भर व आखिरी दम तक निभाया जाता हैं। जहां एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर अपने पति के लिए अस्पताल में गाना गाया। दरअसल उनके पति को 70 दिनों बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी।
View this post on Instagram
इस वीडियो को गुड न्यूज़ मूवमेंट ने शेयर किया हैं। 70 दिनों बाद अपने पति को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने पर महिला भावुक होकर गाना गाया हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा हैं – “अनन्त प्रेम” ये वीडियो बेहद खास हैं क्योंकि इसमें दोनों के प्रेम देखने को मिल रहे हैं। यह वीडियो आपकी आंखों में भी आंसू ला सकती हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका हैं। वहीं वीडियो पर 231k लाइक भी मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद काफी सारे लोग बेहद प्रभावित भी हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, “सच्चा प्यार! बीमारी और स्वास्थ्य में, मृत्यु तक हम भाग लेते हैं”। वही दूसरे यूजर ने लिखा, “प्यार की चिकित्सा शक्ति” इस तरह सारे यूजर इस वीडियो पर अपना प्यार दिखाकर कमेंट्स कर रहे हैं।
बॉलीवुड की अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने भी वीडियो को लाइक किया है। वहीं एक्ट्रेस नेस्लीहान येल्डन ने लिखा, ” सबसे अच्छा सेरेनेड मैंने कभी अपने पूरे जीवन❤️🥺 में सुना है”। इस तरह एक बार फिर प्यार व साथ उम्र भर दिया जाता हैं, इस वीडियो ने सिखला दिया।
read more: फ्री में बिजली बनाकर देगा ये जनरेटर, बैग में रखकर कर सकते हैं ट्रैवेल

Facebook



