सरकारी नौकरी मिलते ही शादी से मुकर गया प्रेमी, लड़की बैठी धरने पर, बोली- शादी करुंगी तो उसी से नहीं तो..

सरकारी नौकरी मिलते ही शादी से मुकर गया प्रेमी, लड़की बैठी धरने पर, बोली- शादी करुंगी तो उसी से नहीं तो..

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

आजमगढ़। प्यार में अक्सर प्रेमी और प्रेमिका जीने मरने की कसमें खाते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो साथ-साथ खौफनाक कदम भी उठा लेते हैं, लेकिन उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में सामने आए एक नया मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद में घर पर ही धरने पर बैठ गई है।

Read More News: 7 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया नेस्तनाबूत, फसलों को रौंदा

पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच प्यार हुआ। लेकिन जब प्रेमी का सरकारी नौकरी लग गया तो वह शादी से मुकर गया। बताई कि दोनों नवरात्र से पहले शादी करने वाले थे। वहीं शादी की जिद लेकर लड़की धरने पर बैठ गई है। प्रेमिका ने शिक्षक प्रेमी पर शादी का झांसा दे कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। पुलिस आरोपी शिक्षक के विरूद्ध दुष्कर्म करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Read More News: जय विलास पैलेस के गेट के बाहर कांग्रेस देगी मौन धरना, किसान की मौत के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन

दोनों एक ही निजी स्कूल के टीचर

यह मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव का है। जानकारी के अनुसार शिक्षक व निजामाबाद थाना क्षेत्र की निवासी युवती रानी की सराय बाजार के पास एक निजी विद्यालय में पढ़ाते थे। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। शादी के लेकर पांच माह पहले बात हुई थी लेकिन लड़के ने इंकार कर दिया। बात जब पंचायत में पहुंच गई तो नवरात्र के पहले दिन शादी करने की सहमति बनी थी।

Read More News: उन्होंने देश के लोगों को धोखा दिया : पीडीएम, मरियम नवाज का आरोप-आपसे सवाल करो तो सेना के पीछे छिप जाते हो

जिसका नोटरी शपथ पत्र भी तैयार हुआ था। इस बीच 16 अक्टूबर को प्रेमी शिक्षक को सरकारी शिक्षक बनने का प्रमाण पत्र मिला है। सरकारी नौकरी मिलते ही शिक्षक शादी से मुकर गया। इसके बाद प्रेमिका ने आत्महत्या की कोशिश की। वहीं दुष्कर्म की शिकायत पर अभी उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

Read More News: उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार