Beauty with brain! मिस इंडिया बनने का ख्वाब छोड़ क्रैक की UPSC, जानिए कौन है ये ब्‍यूटी क्‍वीन?

Miss India Taskeen Khan cracked UPSC exam एक ब्‍यूटी क्‍वीन ने मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ अफसर बनने का सपना देखा।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 02:18 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 02:20 PM IST

Miss India Taskeen Khan cracked UPSC exam

Miss India Taskeen Khan cracked UPSC exam : नई दिल्ली। आपने ​बहुतों को सुना होगा कि उनका सपना मिस इंडिया बनने का है। लेकिन आज आपको बताएंगे कि यहां मामला ​​कुछ अलग ही है। यहां एक ब्‍यूटी क्‍वीन ने मिस इंडिया बनने का सपना छोड़ अफसर बनने का सपना देखा। जैसा कि आपने ब्यूटी विद ब्रेन तो सुना ही होगा, लेकिन इसका एक उदाहरण यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने वाली एक अभ्यार्थी ने पेश किया है।

Read more: महिंद्रा सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, कारें जलकर हुई खाक, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू 

इस अभ्यार्थी ने मिस इंडिया बनने का सपना देखा था। उन्होंने ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत दर्ज कराई। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी मिस इंडिया का खिताब जीतने का सपना देखा। हालांकि परिस्थितियों में कुछ बदलाव के कारण उनका मिस इंडिया बनने का सपना अधूरा रह गया। लेकिन उन्होंने सपने देखना नहीं छोड़ा और एक नई राह तलाश ली।

जानिए कौन है ब्‍यूटी क्‍वीन तस्‍कीन

तस्कीन खान पूर्व मिस उत्तराखंड रह चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा क्रैक की है। तस्कीन खान शुरू से पढ़ाई में तेज नहीं थीं। उन्हें गणित से काफी डर लगता था। हालांकि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में तस्कीन ने साइंस स्ट्रीम से 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे। तस्कीन खान एक पेशेवर मॉडल हैं, इसके अलावा वह एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक नेशनल लेवल की डिबेटर भी रह चुकी हैं। उन्होंने ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत दर्ज की।

तस्कीन का करियर

तस्कीन खान एक पेशेवर मॉडल और अभिनेत्री हैं। इसके अलावा वह एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी रह चुकी हैं। तस्कीन ने स्कूल के बाद नीट में दाखिले के लिए क्वालीफाई भी किया लेकिन माता पिता इंस्टीट्यूट की फीस देने में असमर्थ थे। इस कारण वह प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला नहीं ले पाईं।

Read more: हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने पेश किया 26 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, सदन की कार्यवाही जारी 

यूपीएससी परीक्षा की पास

Miss India Taskeen Khan cracked UPSC exam : तस्कीन खान बीएससी ग्रेजुएट हैं। उन्होंने मिस उत्तराखंड का खिताब जीता, जिससे उनकी इंस्टाग्राम पर फॉलोइंग काफी बढ़ गई। यूपीएससी की राह भी उन्हें इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिली, जो एक आईएएस उम्मीदवार था। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए तस्कीन मुंबई आ गईं और जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा के जरिए कोचिंग की। बाद में साल 2020 में दिल्ली चली गईं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी उन्होंने अधिकारी बनने का फैसला लिया और यूपीएससी 2022 की परीक्षा में ऑल इंडिया 736 वीं रैंक हासिल की।

वहीं तस्‍कीन के पिता आफताब खान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ग्रुप D कर्मचारी रहे। यूपीएससी 2022 की तैयारी के दौरान पिता बीमार हो गए थे। चार माह तक वह अस्‍तपाल में रहे। जब तस्‍कीन यूपीएससी सिविल सर्विस की मेन्‍स परीक्षा में शामिल हुईं उस समय पिता ICU में भर्ती थे। तस्‍कीन हर परेशानी के खिलाफ लड़ीं और आज वह एक सिविल सर्वेंट बनने जा रही हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें