Sperm Smuggling: पुरुषों के वीर्य की तस्करी करती थी ये महिला डॉक्टर, मां बनने के बाद कपल ने कराया डीएनए टेस्ट, हुआ सनसनीखेज खुलासा

Sperm Smuggling: पुरुषों के वीर्य की तस्करी करती थी ये महिला डॉक्टर, मां बनने के बाद कपल ने कराया डीएनए टेस्ट, हुआ सनसनीखेज खुलासा

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 03:38 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 03:38 PM IST

Sperm Smuggling: पुरुषों के वीर्य की तस्करी करती थी ये महिला डॉक्टर, मां बनने के बाद कपल ने कराया डीएनए टेस्ट / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • 35 लाख की डील में कपल से सरोगेसी के नाम पर ठगी
  • स्पर्म तस्करी और फर्जीवाड़े में डॉक्टर समेत 10 लोग गिरफ्तार
  • बिना लाइसेंस स्पर्म बैंक से जुड़े थे आरोपी

सिकंदराबाद: Sperm Smuggling News सोशल मीडिया के इस युग फ्रॉड के नए-नए तरीके देखने को मिल रहे हैं, आए दिन लोग ठगों के झांसे में आकर पैसा गवां बैठते हैं। लेकिन इन दिनों ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल हैदारबाद से लगे सिकंदराबाद से स्पर्म तस्करी का मामला सामने आया है, जिसे लेकर हड़कंप मच गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने वाले एक कपल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामले में डॉक्टर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More: Kapil Sharma Murder Case: ‘कपिल शर्मा’ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सैलरी से नाराज़ कर्मचारी ने रची हत्या की सनसनीखेज साजिश, 24 दिन बाद पकड़े गए आरोपी

Sperm Smuggling News मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान का रहने वाले कपल ने सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने के लिए रेजिमेंटल बाजार स्थित यूनिवर्सल सृष्टि फर्टिलिटी सेंटर से संपर्क किया। बताया गया कि कपल सिंकदराबाद में ही रहते थे और सरोगेसी के लिए डॉ नम्रता से 35 लाख रुपए में डील हुई थी। डील होने के बाद एक महिला को विशाखापट्टनम से हैदराबाद बुलाया गया। डॉक्टर नम्रता पर आरोप है कि उन्होंने कपल को यकीन दिलाया कि इस महिला से पैदा होने वाला बच्चा उनका ही सरोगेट बेबी है। जब बच्चे का जन्म हुआ तो दोनों ने डॉक्टर नम्रता से सरोगेट मदर से डीएनए वेरिफिकेशन के लिए कहा। लेकिन बार-बार कहने के बावजूद डॉक्टर नम्रता टाल-मटोल करती रहीं। इसके बाद पति-पत्नी ने दिल्ली में खुद से डीएनए टेस्ट कराया। इसका रिजल्ट आने के बाद दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्चे उनके साथ कोई जेनेटिक लिंक नहीं मिला।

जून में डीएनए रिपोर्ट आने के बाद कपल डॉक्टर नम्रता के पास शिकायत लेकर पहुंचा। इस पर डॉक्टर ने गड़बड़ी की बात मानी साथ ही मामला सुलझाने का आश्वासन दिया। लेकिन उसके बाद वह गायब हो गईं। आखिर कपल को पुलिस की शरण लेनी पड़ी। मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात यूनिवर्सल सृष्टि फर्टिलिटी सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान कर्मचारियों से पूछताछ की गई। कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया गया और स्पर्म सैंपल्स को फॉरेंसिक जांच के लिए सील कर लिया गया।

Read More: Happiest Countries in the World: ये हैं दुनिया के सबसे खुशहाल देश.. क्या है इस सूची में भारत का पायदान? देखें पूरी लिस्ट

हैदराबाद नॉर्थ जोन की डिप्टी कमिश्नर रश्मि पेरुमल ने कहा कि यह लोग गरीब महिलाओं को पैसों का लालच देकर सरोगेट मदर बनाते थे। उन्हें दूसरे प्रदेशों से यहां लाया जाता था। जांच में रैकेट के नेटवर्क को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सामने आया है कि यह क्लीनिक बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों से स्पर्म कलेक्ट करता था और ले आता था। इन राज्यों में गुजरात और मध्य प्रदेश के नाम शामिल हैं। इसके अलावा यह सेंटर बिना लाइसेंस वाले इंडियन स्पर्म टेक के साथ जुड़कर भी काम कर रहा था। फिलहाल कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

सिकंदराबाद स्पर्म तस्करी मामला क्या है?

यह मामला सरोगेसी के नाम पर स्पर्म तस्करी और फर्जीवाड़े से जुड़ा है, जिसमें एक कपल से 35 लाख रुपये लेकर फर्जी बच्चा दिया गया।

मामले में कौन-कौन गिरफ्तार हुआ है?

डॉ. नम्रता सहित 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें क्लीनिक के कर्मचारी और अन्य सहयोगी शामिल हैं।

डीएनए रिपोर्ट में क्या सामने आया?

बच्चे का कपल से कोई जेनेटिक संबंध नहीं पाया गया, जिससे धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

क्या क्लीनिक के पास वैध लाइसेंस था?

नहीं, क्लीनिक बिना लाइसेंस स्पर्म बैंक (Indian Sperm Tech) के साथ मिलकर काम कर रहा था।

पुलिस अब क्या कर रही है?

पुलिस ने क्लीनिक से दस्तावेज और स्पर्म सैंपल जब्त कर लिए हैं, और पूरे नेटवर्क की गहन जांच जारी है।