The nose grew on the woman's hand by 3D printing, then cut it and pasted it on the face
New nose grown by 3D printing: आज के युग में विज्ञान का चमत्कार इस कदर देखने को मिलता है कि कभी-कभी आंखों देखी भी यकीन नहीं होता। भत चाहें अविष्कार की हो या फिर किसी प्रयोग की, एक से बढ़कर एक चीजें देखने को मिलती है। इसके पीछे डॉक्टरों का दिमाग और क्रिएटिविटी जो काम कर रही है वो बेशक सोच से परे है। इसी कड़ी में फ्रांस के डॉक्टरों ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो अब तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन विज्ञान की तरक्की ने उसे मुमकिन कर दिखाया।
Netflix New Plan: यूजर्स की बल्ले-बल्ले… नेटफ्लिक्स ला रहा ये खास प्लान, जानें पूरी डिटेल्स
New nose grown by 3D printing: दरअसल, फ्रांस की एक महिला ने Nasal Cavity Cancer नाम की गंभीर बीमारी के चलते अपनी नाक गंवा दी तो डॉक्टरों ने उसके हाथ पर ही नाक उगाकर उसके चेहरे पर चिपका दी। ये सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी, लेकिन डॉक्टरों के इस करिश्मे ने हर किसी को चौंका दिया है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है विज्ञान का ये नया प्रयोग। 2013 में फ्रांस में एक महिला को यह बिमारी हुई और उसकी जान बचाने के लिए उसकी नाक को काटकर निकालना पड़ा था, ताकी नाक के इर्दगिर्द हो रही समस्या पूरे शरीर में ना फैले। साल 2013 से ही वो महिला बिना नाक के जिंदगी जी रही थी और बिना नाक वाला अजीब चेहरा लोगों से छुपाने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करती थी।
इस औषधीय फसल की खेती करने से बदल जाएगी किस्मत, बेहद कम समय में हो जाएंगे मालामाल..
New nose grown by 3D printing: उस समय विज्ञान की प्रगति इस स्तर पर नहीं पहुंची थी कि एक नए अंग का निर्माण किया जा सके, लेकिन अब ये मुमकिन है। लिहाजा थ्री डी प्रिंटिंग की मदद से महिला के हाथ पर ही नाक उगा दी गई और फिर उसे ट्रांसप्लांट कर महिला के चेहरे पर जोड़ दिया गया। नई नाक उगाने की इस पूरी प्रक्रिया में तकरीबन 10 दिनों का वक्त लगा और दवाइयों के सहारे महिला पूरी तरह स्वस्थ्य बताई जा रही है, लेकिन जिसने भी विज्ञान कि इस नए आविष्कार और चमत्कार के बारे में सुना वो अचरज से भर उठा।