Unique marriage of dog and bitch in Aligarh
Unique marriage of dog and bitch in Aligarh : अलीगढ़। सोशल मीडिया पर शादियों के कई सारे वीडियो वायरल होते है। जिनमें कुछ ऐसी शादियां होती है। जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते है। कहीं पर इंसान और जानवर, तो लडके की लडके से, लडकी की लडकी से, या फिर जानवरों की शादियों के वीडियो देखने को मिलते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। यूपी के अलीगढ़ में हुई अनोखी शादी के बारे में जो सुन रहा है, यही कह रहा है। अलीगढ़ में एक कुत्ते और कुतिया की अनोखी शादी में पूरे गांव वाले बराती भी बना चुके हैं। दोनों की शादी में जमकर लोगों ने फिल्मी गानों पर डांस भी करते हुए दिखाई दिए।
#WATCH | A male dog, Tommy and a female dog, Jaily were married off to each other in UP’s Aligarh yesterday; attendees danced to the beats of dhol pic.twitter.com/9NXFkzrgpY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2023
Unique marriage of dog and bitch in Aligarh : इस शादी की सेलिब्रेशन की गूंज अब पूरे देश में सुनने के लिए मिली। नवविवाहित डॉग कपल का नाम टॉमी और जैली है। इनकी शादी में पूरा गांव बाराती बन चुका है। जानकारी अनुसार, टॉमी रसूखदार परिवार का कुत्ता है। वह सुखरावली ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू कुत्ता है, जबकि जैली अतरौली के टिकरी में रहने वाले डॉक्टर रामप्रकाश सिंह की कुतिया है। दोनों का विवाह 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन तय की जा चुकी थी। दोनों की शादी फिक्स हो गई।
read more : ‘फ्री निप्पल’ कैंपेन से फेसबुक ने हटाया बैन, अब लोग पोस्ट कर सकेंगे न्यूड सेल्फी
Unique marriage of dog and bitch in Aligarh : यह शादी धार्मिक रीति रिवाज से हुई शादी, जमकर बाराती डांस करते हुए नजर आए। टॉमी और जैली की शादी पूरे धार्मिक रीति रिवाज से पूरी हुई थी। दोनों की शादी में अनोखी वरमाला भी हुई है। पूरा गांव बाराती बना और कुत्ते का विवाह कराई गई। जैली के परिवार से आए लोगों ने टॉमी को तिलक भी लगाया। जिसके उपरांत, टॉमी की बारात निकाली गई। टामी की बारात में बारातियों ने जमकर डांस किया। ढोलक से लेकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से सजी इस बारात में जो भी था, खुद को नाचने से रोक नहीं सका।